कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी सरकार को शुतुरमुर्ग बोल दिया है। राहुल ने ट्वीट करके मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी सरकार देश को संकट में तो पहुंचा देती है लेकिन समस्या के समाधान की सरकार के पास कोई योजना नहीं होती है।
मोदी सरकार देश को संकट में पहुँचाकर समाधान ढूँढने की बजाए शुतुरमुर्ग बन जाती है।
हर ग़लत दौड़ में देश आगे है- कोरोना संक्रमण के आँकड़े हो या GDP में गिरावट। pic.twitter.com/xN9uTAMcjI
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 7, 2020
बता दें बिहार चुनाव से पहले Rahul Gandhi इन दिनों काफी ऐक्टिव दिख रहे हैं और जमकर सरकार पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं, राहुल ने ट्विटर पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा यह सरकार समस्या का समाधान ढूंढने का प्रयास करने की बजाए गलत दौड़ में शामिल हो जाती है और गलत तरीके से अपनी उपलब्धियां गिनाने लगती है।
Also Read – जानिए अखिर क्या है देश के खास लोगों को मिलने वाली Z+, Z, Y, X श्रेणी की Security
राहुल बोले कोरोना महामारी और वस्तु तथा सेवा कर-GST में भी वह यही कर रही है। Rahul Gandhi ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार देश को संकट में पहुंचाकर समाधान ढूंढने की बजाए शुतुरमुर्ग बन जाती है। हर गलत दौड़ में देश आगे है- कोरोना संक्रमण के आंकड़े हो या GDP में गिरावट।”