नही रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी, कोरोना का चल रहा था इलाज

भारत के बड़े और मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन हो गया है. कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद उन्हें देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राहत इंदौरी ने कोरोना संक्रमित होने की खुद ट्वीट कर जानकारी दी थी. हालाँकि राहत का निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ है.

राहत इंदौरी ने खुद भी ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं, दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं. एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी.’

राहत इंदौरी की कई कवितायें बड़ी लोकप्रिय थी. उन्होंने बॉलीवुड के लिए कई  गाने लिखे हैं. हालाँकि जब उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उन्हें डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहाँ आज उनका निधन हो गया है. राहत इंदौरी के निधन पर मशहूर कवि कुमार विश्वास ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हे ईश्वर ! बेहद दुखद ! इतनी बेबाक़ ज़िंदगी और ऐसा तरंगित शब्द-सागर इतनी ख़ामोशी से विदा होगा,कभी नहीं सोचा था ! शायरी के मेरे सफ़र और काव्य-जीवन के ठहाकेदार क़िस्सों का एक बेहद ज़िंदादिल हमसफ़र हाथ छुड़ा कर चला गया

मध्य प्रदेश के रहने वाले राहत इन्दौरी की उम्र करीब 70 साल थी. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस बड़ी तेजी फ़ैल रहा है. सरकार की तमाम कोशिशें बेकार साबित हो रही है. कई मंत्री, विधायक और बड़े नेता कोरोना की चपेट में चुके हैं. यहाँ तक कि खुद मुख्यमंत्री भी कोरोना से ग्रसित हो गये थे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हालाँकि अब उनेहं अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.