बिहार के कद्दावर नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री Raghuvansh Prasad Singh ने AIIMS दिल्ली में आखिरी साँस ली, बता दें रघुवंश प्रसाद सिंह ने दो दिन पहले ही पत्र लिख कर RJD से इस्तीफा दिया था।

Raghuvansh Prasad Singh RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के काफी करीबी लोगों में से एक थे, बता दें रघुवंश प्रसाद सिंह को सांस लेने में हो रही दिक्कतों के कारण उन्हें 4 अगस्त को दिल्ली के एम्स मे भर्ती कराया गया था। जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।
RJD से इस्तीफा देने के लिएअपने हाथ से लिखे पत्र में उन्होंने कहा था ‘जननायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद 32 वर्षों तक आपके पीछे-पीछे खड़ा रहा लेकिन अब नहीं, पार्टी नेता, कार्यकर्ता और आमजनों ने बड़ा स्नेह दिया, मुझे क्षमा करें’ हालांकि आरजेडी से इस्तीफे को लालू यादव ने नामंजूर कर दिया था। उन्होंने रघुवंश प्रसाद सिंह से कहा था कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं।
रघुवंश प्रसाद सिंह ने 1977 में राजनीति में एंट्री ली थी। वह वैशाली से लगातार 4 बार सांसद रहें थे। उनके निधन पर लालू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘’प्रिय रघुवंश बाबू ये आपने क्या किया? मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे हैं. लेकिन आप इतन दूर चले गए, नि:शब्द हूं. दुखी हूं. बहुत याद आएंगे’’
प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया?
मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे है। लेकिन आप इतनी दूर चले गए।
नि:शब्द हूँ। दुःखी हूँ। बहुत याद आएँगे।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 13, 2020