शर्मनाक : जानवरों के साथ कोरोना मरीज के परिवार को कर दिया क्वारंटाइन, पढ़िए पूरा मामला

देश  में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है. पचास हजार से अधिक लोग अपनी जान गँवा चुके हैं और ये सिलिसला शायद तब तक चलता रहे जब तक कोरोना की वैक्सीन ना आ जाए. लेकिन सरकार कोरोना के मरीजों को लेकर कितनी गंभीर है इसका एक नमूना आज हम आपको बताने जा रहे हैं. मामला मध्य प्रदेश का है.

दरअसल पूरा मामला मध्य प्रदेश के रायसेन के ओबेदुलागंज ब्लॉक का है, जहाँ के स्वास्थ्य कर्मी शायद जानवर और इंसान के बीच के फर्क को भूल गये हैं. मिली जानकारी के मुताबिक़ 17 अगस्त को एक युवक कोरोना से संक्रमित पाया गया था जिसके बाद उसे कोविड सेंटर भेज दिया गया और उसके परिजनों को एक कच्चे मकान में पशुओं के साथ क्वारंटाइन कर दिया. इसके बाद उनकी सुध लेने कोई नही पहुंचा.

वहीँ पशुओं के साथ क्वारंटाइन करने की सूचना स्वास्थ्य कर्मियों ने अधिकारीयों को भी नही दी. इसके साथ पडोसी भी सौतेला व्यवहार कर रहे हैं ना कोई राशन पहुंचा रहा है और ना ही कोई पीने के लिए पानी दे रहा है. हालात तो ये हो गये हैं कि क्वारंटाइन किये गये परिजन बारिश का पानी पीने मजबूर हो गये हैं. पाठकों, ये खबर उस राज्य की है जहाँ के मुख्यमंत्री खुद कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं. कई मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

वहीँ जब इस पूरे मामले को लेकर मीडिया की तरफ से अधिकारियों से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में ही नही है. वहीँ ये लापरवाही तब बरती जा रही है जब प्रदेश कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1374 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 55,695 तक पहुंच गयी।.राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 19 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,263 हो गयी है.