मोदी सरकार ने हाल ही में सुरक्षा कारणों का हवाला देकर चीन के कई ऐप्लिकेशन पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा में PUBG गेम है, इस गेम पर प्रतिबंध लगने से चीन की दिग्गज तकनीकी कंपनी टेनसेंट होल्डिंग्स इंडिया की कमाई पर करोड़ों की चपत लगनी तय है।

PUBG समेत 118 चीनी एप्स पर बैन लगते ही चीन की इस टेक कंपनी की Tencent Market Value में करीब 34 अरब डॉलर (करीब 2,48,000 रुपए) की गिरावट आई है। सरकार ने PUBG के अलावा Arena of Valor, Chess Run, और Ludo World जैसे मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है जिन सभी मोबाइल गेम का एसोसिएशन टेनसेंट से हैं।

भारत था टेनसेंट का सबसे बड़ा बाजर
टेनसेंट कंपनी PUBG गेमिंग ऐप को भारत में हर दिन लगभग 3 करोड़ एक्टिव यूजर्स खेलते थे। गेम के सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर्स की मामले में भारत टॉप पर था। यही कारण था कि टेन्सेन्ट भारत का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला ऐप था। भारत में इसे बैन किए जाने के बाद से ही टेनसेंट के स्टॉक्स में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। हॉन्गकॉन्ग एक्सचेंज पर कंपनी के शेयरों का भाव 545 डॉलर से घटकर 519 डॉलर पर आ गया है।
Also Read – नहीं शुरू हो पाएगी 2023 तक Bullet Train, ये है पूरा मामला
ऐप स्टोर से हट गया PUBG ऐप
भारत में गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से PUBG मोबाइल ऐप को हटा दिया गया है। हालांकि जिन्होंने पहले ही इसे इंस्टॉल कर लिया था उनके फोन में ये गेम अभी भी ऐक्टिव है।