Indo-China Boarder विवाद के बीच भारत सरकार ने भारतीय युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय गेम PUBG समेत 118 ऐप बैन कर दिए हैं। लेकिन युवाओं को अपने पसंदीदा गेम PUBG बैन होने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है, गेमिंग मार्केट में पबजी के कई विकल्प मौजूद है, PUBG बैन होने पर The National Opinion आपको उन गेम्स के बारे में बता रहा है जो कि पबजी का विकल्प बन सकते हैं।
GARDENA FREE FIRE

Garena Free Fire लगभग लगभग PUBG जैसा ही है, इस गेम के कई बेसिक फीचर्स पबजी से मिलते हैं। इस गेम को गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड किया जा सकता है. Garena Free Fire iPhone में भी डाउनलोड किए जाने के लिए उपलब्ध है.
CALL OF DUTY

Call Of Duty Mobile गेम्स जगत के सबसे पुराने मोबाइल गेम्स में से एक है। इस गेम में शानदार ग्राफिक्स के साथ, इंटरएक्टिव गेम प्ले और अलग अलग रणनीति वाले मिशन मौजूद हैं। कुछ मामलों में तो यह गेम पबजी से भी बेहतर है, बता दें गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर दोनों जगह से Call Of Duty Mobile गेम डाउनलोड किया जा सकता है।
Also Read – Global Innovation Index 2020- भारत को मिली बड़ी कामयाबी, पहली बार TOP 50 में बनाई जगह
FORTNITE

Fortnite बहुत ही पॉपुलर लेकिन विवादित गेम है। इस गेम को अमेरिका में प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से हटाया गया था, लेकिन इस गेम से जुड़ा हुआ विवाद रेवेन्यू को लेकर था इस लिए घराने की बात नहीं है, बता दें इस गेम को आप सिर्फ थर्ड पार्टी ऐप स्टोर के जरिए ही डाउनलोड कर सकते हैं।
BATTLE LANDS ROYALS

Battlelands Royale मल्टीप्लेयर गेम है। इस गेम में एक समय पर अधिकतम 32 प्लेयर्स हिस्सा ले सकते हैं। इस गेम की सबसे खास बात यह है कि इस गेम को खेलने के लिए आपके पास ज्यादा महंगा स्मार्टफोन होना जरूरी नहीं है यह समान्य फोन पर भी बहुत अच्छे से चलता है।