कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उत्तरप्रदेश में चल रहे जंगलराज को लेकर योगी सरकार की जमकर आलोचना की है. उन्होंने प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार बार-बार अपराध की वारदातों पर पर्दा डालती है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सरकार की उपल्धियां बताने में लगे रहते हैं लेकिन सूबे में अपराधों की गति उनकी तुलना में कहीं ज्यादा बढ़ रही है. बता दें कि लोकसभा चुनाव- 2019 के समय से ही प्रियंका प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं.

कांग्रेस का योगी सरकार पर जोरदार हमला
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर भाजपा की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री सरकार के कामकाज की गति बताने में लगे रहते हैं लेकिन प्रदेश में अपराधों की गति उसकी तुलना कहीं ज्यादा रहती है.
Also Read- Cop from Haryana reunites missing children with their families
उन्होंने संस्कृत के प्रचलित मुहावरे की पंक्ति प्रत्यक्षम् किम् प्रमाणम् को लिखते हुए रविवार और सोमवार को हुए अपराधों के आकंड़ों का हवाला देते हुए लिखा कि उत्तरप्रदेश की सड़कों पर अपराध का तांडव लगातार चल रहा है. लेकिन यूपी सरकार बार-बार अपराध की घटनाओं पर पर्दा डालती है.
इससे पहले भी पिछले हफ्ते प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर उत्तरप्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि यूपी सरकार की सबसे बड़ी कमी है कि वह आम जनता की समस्याओं को सुलझाने की बजाय झूठ बोलने और धमकाने पर उतर आती है. प्रदेश में यूरिया की समस्या जोरों पर है, कालाबाजारी की समस्या है, किसान परेशान हैं लेकिन यूपी सरकार आंख मूंद कर बोल रही है कि सब ठीक है.