प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी हेडक्वार्टर पर एक पुस्तक का अनावरण किया है. इस पुस्तक का नाम है लॉर्ड ऑफ रिकार्ड्स और इसके लेखक वरिष्ठ पत्रकार और प्रसिद्ध लेखक डॉ. हरीश चन्द्र बर्णवाल है. प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्हें देश भर से बधाई संदेश मिल रहे हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित देश की जानीमानी हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है.

जेपी नड्डा ने ‘लार्ड ऑफ रिकार्ड्स’ पुस्तक का किया विमोचन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी के ऱाष्ट्रीय अध्य़क्ष जेपी नड्डा ने लॉर्ड ऑफ रिकार्ड्स पुस्तक का विमोचन किया है. इस पुस्तक में प्रधानमंत्री मोदी के पहले कार्यकाल 2014 से 2019 तक की ऐसी अप्रतिम घटनाओं का संकलन है जो रिकार्ड बन गए हैं. इस पुस्तक में लेखक ने बताया है कि कैसे प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में देश को ऊंचाइयों पर पहुंचाया और विकास योजनाओं को लागू किया जिससे की भारत के नाम 243 रिकार्ड कायम हुए हैं.

पुस्तक में हर एक रिकार्ड से जुड़ी रंगीन तस्वीर भी लगाई है. जिससे यह पुस्तक एक संग्रहणीय पुस्तक बन गई है. इस पुस्तक का मुद्रण प्रभात प्रकाशन ने किया है.
ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- भारतवर्ष के मान-सम्मान को बढ़ाने वाले जननायक, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं. व्यक्ति निर्माण से लेकर राष्ट्रनिर्माण के लिए समर्पित आपका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है.
Also read- Some known-unknown facts about our PM Narendra Modi on his 70th birthday