पूर्व राष्ट्रपति Pranab Mukherjee गहरे कोमा में, लगातार बिगड़ रही है तबीयत

पूर्व राष्ट्रपति Pranab Mukherjee की सेहत और ज्यादा बिगड़ गई है। डॉक्टरों के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी गहरे कोमा में चले गए हैं और लगातार वेंटिलेटर सपोर्ट पर है। बता दें कि वह आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती है, अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी करके जानकारी दी है कि पूर्व राष्ट्रपति Pranab Mukherjee पिछले 17 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं और ब्रेन सर्जरी के बाद लगातार गंभीर स्थिति से गुजर रहे हैं।

पूर्व राष्ट्रपति Pranab Mukherjee
Photo – TOI

Read Also – Road Accident में घायल लोगों को केंद्र सरकार देगी मुफ्त इलाज 

आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल के अधिकारियों के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति Pranab Mukherjee के फेफड़ों में संक्रमण हो गया है, जिसका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों की टीम ने बताया कि प्रणब मुखर्जी के गुर्दे की स्थिति भी ठीक नहीं है। अस्पताल के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत ‘हीमोडायनेमिकली स्टेबल’ बनी हुई है।

बता दें कि पिछले हफ्ते पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत मिली थी, जिसके बाद उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई थी। फ़िलहाल स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त की दोपहर एक सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे जहाँ जांच के दौरान वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद से उनके स्वास्थ में लगातार गिरावट आ रही है।