प्रधानमंत्री Narendra Modi के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी भाजपा

17 सितंबर को प्रधानमंत्री Narendra Modi का जन्मदिन होता है, जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी देश भर में हर साल विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती है। इस साल बीजेपी ने इस बार 14 सितंबर से 20 सितंबर के बीच सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का एलान किया है।

प्रधानमंत्री Narendra Modi अगले महीने 17 तारीख को 70 साल के हो जाएंगे, उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर देशभर में पार्टी कार्यक्रम आयोजित करेगी, कोरोना संक्रमण के बीच इस साल प्रधानमंत्री Narendra Modi के जन्मदिन पर जरूरतमंदों की सहायता की जाएगी। भाजपा जरूरतमंदों को राशन से लेकर हर तरह की सहायता उपलब्ध कराएगी साथ ही भाजपा नेता सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण की योजनाओं से लोगों को परिचित कराएंगे। इस वर्ष लोगों को कोरोना महामारी से बचने के तरीके भी बताए जाएंगे।

Also Read – अजब गाँव की गजब कहानी, अगर तोड़ा नियम तो फोड़ना पड़ेगा नारियल

जन्मदिन पर अपनी मां से मिलने जाते हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Photo : Social Media

अक्सर देखा गया है कि प्रधानमंत्री Narendra Modi जन्मदिन के अवसर पर अपनी मां हीरा बेन से मिलने के लिए गुजरात जाते हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण के बीच इस साल वह जाएंगे कि नहीं, इसकी आधिकारिक सूचना अभी नहीं दी गई है।