क्या सच में ऑक्सफ़ोर्ड युनिवर्सिटी ने बना ली है कोरोना की वैक्सीन? यहाँ पढ़िए पूरी खबर

कोरोना वायरस की वैक्सीन खोजने में दुनियाभर के लगभग सभी इंस्टिट्यूट, यूनिवर्सिटी लगी हुई है लेकिन अभी तक किसी को भी सफलता नही मिल सकी है. हालाँकि कई जगहों से सफल ट्रायल की खबरें तो सामने आती है लेकिन ये खबरें सिर्फ खबरें बन कर ही रह जाती है. हालाँकि लोगों को ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से काफी उम्मीदें हैं. वहीँ खबरों के माने तो ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में चल रहे कोरोना वैक्सीन ट्रायल के शुरूआती नतीजे सफल हुए हैं.

वैक्सीन को लेकर जल्द हो सकती है बड़ी घोषणा 

ऐसा कहा जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर ऑक्सफ़ोर्ड जल्द ही कोई खुशखबरी दे सकता है. ऐसा अनुमान तब लगाया गया जब ब्रिटेन के अखबार द टेलीग्राफ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के जेनर इंस्टिट्यूट में कोरोना वैक्सीन का मानव परीक्षण सफल रहा. इसके शुरूआती नतीजों में कोरोना से ग्रसित लोगों में वैक्सीन एंटीबॉडी और टी बॉडीज सेल्स बनाते हुए दिखी. आपको बता दें कि कोरोना वैक्सीन के परीक्षण के लिए एस्ट्राजेनेका नामक एक कंपनी को लाइसेंस दिया गया था. तीसरे चरण का परीक्षण ब्राजील में शुरू किया गया था, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए थे.

आईटीवी के राजनीतिक संपादक रॉबर्ट पेस्टन ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘मैं सुन रहा हूं कि ऑक्सफोर्ड COVID-19 वैक्सीन के शुरुआती परीक्षणों पर जल्द ही सकारात्मक खबर मिलेगी. जाहिर है कि वैक्सीन एंटीबॉडी और टी-सेल  की प्रतिक्रिया पैदा कर रहा है यह शोधकर्ताओं के लिए उम्मीद बढ़ाने वाली होगी”

दरअसल ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में अप्रैल में ही कोरोना वायरस को लेकर परीक्षण शुरू हो गया था.  उस वक्त 500 वॉलंटियर्स पर वैक्सीन परीक्षण किया गया. इस खबर पर जानकारों का कहना है कि अगर ये परीक्षण सफल साबित होता है तो ये दुनिया भर के लिए एक राहत भरी खबर साबित होगी. वहीँ इस खबर पर लोगों को भरोसा तब और मज़बूत हो जाता है तब इसको लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ट्वीट करते हैं. ट्रम्प ने ट्वीट करते हुए कहा कि वैक्सीन पर बड़ी खबर आ सकती है. हालाँकि अभी तक ह्यूमन ट्रायल के नतीजों की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. उम्‍मीद की जा रही है कि इसकी आधिकारिक घोषणा बृहस्‍पतिवार को ‘द लैंसेट’ में लेख के जरिये की जाएगी.

भारत में कोरोना वायरस ने कर दी हालत खराब 

यहाँ आपको ये भी बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 32,695 मामले सामने आए. इस संक्रामक रोग से 6,12,814 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3,31,146 लोग अब भी संक्रमित हैं. एक अधिकारी ने बताया, ‘अभी तक करीब 63.25 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.’ संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. पिछले 24 घंटे में जिन 606 लोगों की मौत हुई है उनमें से 233 की महाराष्ट्र, 86 की कर्नाटक, 68 की तमिलनाडु, 44 की आंध्र प्रदेश, 41 की दिल्ली, 29 की उत्तर प्रदेश, 20 की पश्चिम बंगाल, 11-11 की जम्मू कश्मीर और तेलंगाना, 10 की गुजरात और नौ लोगों की मध्य प्रदेश में मौत हुई है