अच्छी खबर : इस क्षेत्र को लेकर पीएम मोदी 15 अगस्त को कर सकते हैं बड़ा ऐलान!

रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ी घोषणा करते हुए 101 रक्षा सामानों के आयात पर प्रतिबंध लगाते हुए आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने की तरफ बड़ा कदम उठाया। इसी मौके पर राजनाथ सिंह की तरफ से कुछ संकेत दिए हैं, जिससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 15 अगस्त को आत्मनिर्भर भारत को लेकर ही कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। इसको लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को ऐलान करते हुए कहा कि, 101 घातक हथियारों और जरूरत के सामानों को भारत में ही बनाया जाएगा, आने वाले वक्त में इनका इम्पोर्ट बिल्कुल बंद कर दिया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मानें तो 15 अगस्त को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकिले पर भाषण देंगे, तो आत्मनिर्भर भारत के लिए एक नई रेखा खीचेंगे।

रक्षा उपकरणों को बनाने व आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में 101 सामानों को घर में बनाने का फैसला काफी बड़े विजन वाला फैसला है। इसी को आगे बढ़ाते हुए पंद्रह अगस्त को पीएम मोदी आत्मनिर्भर भारत की ओर एक नई लकीर खींचेंगे। रक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के कारण ये साफ हो गया है कि देश को आत्मनिर्भर बनाना जरूरी है और बाहर की चीज़ों पर निर्भर नहीं रहा जा सकता है। भारत की सरकार देश की संप्रभुता को किसी भी तरह ठेस नहीं पहुंचने देगी।

राजनाथ सिंह ने कहा कि डिफेंस सेक्टर में मेक इन इंडिया को बढ़ावा दिया जा रहा है, छोटे सामानों के साथ अब बड़े हथियार भी देश में बनेंगे। जल्द ही भारत इन हथियारों को एक्सपोर्ट भी कर पाएगा। इसी कड़ी में रविवार को 101 हथियारों के इम्पोर्ट पर चरणबद्ध तरीके से रोक लगाई गई है। इन हथियारों के इम्पोर्ट को 2020-2024 तक रोका जाएगा, इस दौरान ही इनके देश में बनाए जाने की व्यवस्था की जाएगी।

Rajnath Singh

रक्षा मंत्री का ऐलान क्या था

रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि, रक्षा मंत्रालय अब आत्मनिर्भर की पहल को आगे बढ़ान के लिए तैयार है। मंत्रालय ने 101 उन रक्षा उपकरणों की सूची तैयार की है जिनके आयात पर रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा। रक्षा मंत्री ने बताया कि यह रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है।

defense weapon india

राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘इस लिस्ट में न केवल कुछ पार्ट्स शामिल हैं बल्कि उच्च प्रौद्योगिकी वाले हथियार मसलन असॉल्ट राइफलें, सोनार सिस्टम, ट्रांसपोर्ट एयरक्रॉफ्ट, LCH, रडार और कई अन्य चीजें शामिल हैं।’ रक्षा मंत्री ने बताया कि, ‘आयात पर प्रतिबंध(एम्बार्गो) को 2020 से 2024 के बीच धीरे-धीरे लागू करने की योजना है।’

वैसे रक्षा मंत्री द्वारा किए गए ऐलान के पीछे पीएम मोदी का आह्वान है। रक्षा मंत्री के मुताबिक यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र आह्वान मोदी पर किया गया है। इस फैसले से भारत के रक्षा उद्योग को बड़े पैमाने पर उत्‍पादन का अवसर मिलेगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि इस फैसले से भारतीय रक्षा उद्योग को निगेटिव लिस्ट में शामिल आइटम्स के निर्माण का अवसर मिलेगा। बहरहाल, लद्दाख में एक्चुअल लाइन ऑफ कंट्रोल (LAC) पर चीन के साथ तनाव के बीच रक्षा मंत्री के इस ऐलान को काफी अहम माना जा रहा है।