तेलंगाना में कोरोना से राहत पाने के लिए गुरूवार को प्लाज्मा बैंक का प्रक्षेपण हुआ है। यह कार्य, केंद्रीय ग्रह राज्यमंत्री, श्री किशन रेड्डी द्वारा किया गया है। यह तेलंगाना का पहला प्लाज्मा बैंक है।
राज्यमंत्री ने रोटरी क्लब में धन्यवाद करते हुए कहा कि जब तक कोरोना वैक्सीन का निर्माण नहीं हो जाता तब तक प्लाज्मा थेरेपी ही हमारी आखरी उम्मीद है जो कोरोना पीड़ितों को वायरस से मुक्ति दिला सकती है। उन्होंने बताया कि लोगों को कोरोना से बचने के लिए अपना ध्यान खुद ही रखने की आव्यशक्ता है।
संबोधन में उन्होनें कहा कि तेलंगाना सरकार ने कोरोना से बचने के लिए अनेक सुविधाएं को ध्यान में रखा है जिस में से प्लाज्मा बैंक भी एक है। अब तक केंद्र सरकार 14 लाख N-95 मास्क्स, 23,5000 PPE किट, 42,50,000 HCQ टेबल और 1400 वेंटीलेटर मशीनों की व्यवस्था कर चुकी है। उन्होंने लोगो से कहा कि अब उन्हें अपनी लापरवाही छोड़नी होगी और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में साथ देना होगा। सरकार लोगों के लिए अन्य व्यवस्थाएं कर रही है और अब लोगों को भी उनकी तरफ ध्यान रखने की ज़रूरत है।