पाकिस्तान ने एक बार फिर युद्ध की संभावना तलाशते हुए भारत के खिलाफ जहर उगला है. अपनी यहां की समस्याओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए पाकिस्तान ने भारत को धमकी देते हुए कहा है कि अगर भारत ने कोई दुस्साहस किया तो उसका पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा. भारत के खिलाफ बयानबाजी करते हुए पाकिस्तान ने यह भी कहा कि दक्षिण एशिया में दीर्घकालीन शांति के लिए स्वीकार्य समाधान निकालने की जरुरत है. बता दें कि पाकिस्तान में इस समय पुलिस और सेना के बीच जबरदस्त टकराव चल रहा है. दोनों ओर से हुई गोलीबारी मे अब तक कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है. इसी से घबराए पाकिस्तान ने अब भारत को धमकी देनी शुरु कर दी है.

पाकिस्तान ने उगला जहर
पाकिस्तान ने देश में उपजे गृहयुद्ध जैसे हालातों के बीच भारत को बड़ी धमकी दी है. पाकिस्तान ने कहा है कि भारत ने अगर दुस्साहस किया तो पाकिस्तान इसका करारा जवाब देगा. हालांकि हाल के दिनों में कश्मीर में हुए कुछ आतंकवादियों घटनाओं को छोड़कर भारत और पाकिस्तान के बीच बड़े स्तर पर कुछ बड़ी घनटाएं और बयानबाजी देखने को नही मिली है. बावजूद इसके की पाकिस्तान ने भारत को धमकी देने पर उतारु हो गया है.
हालांकि पाकिस्तानी विदेश विभाग के प्रवक्ता जाहिद चौधरी ने साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में यह भी कहा कि दक्षिण एशिया में दीर्घकालिक शांति के लिए दोनों पड़ोसी देशों के बीच विवादों के शांतिपूर्ण निपटारे की जरुरत है.
पाकिस्तान में गृहयुद्ध जैसे हालात
पाकिस्तान के सिंध प्रांत मे पुलिस और सेना के बीच टकराव के बाद हिंसा और विद्रोह भड़क उठी है जिसके बाद वहां कई लोंगों की मौत हुई है. पुलिस और सेना के बीच इस टकराव में स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद की है जिससे जाहिर होता है कि पाकिस्तान में एक और विभाजन का खतरा मंडराने लगा है. इस घटना के बाद पाकिस्तानी सेना और इमरान सरकार की चारों ओर जमकर किरकिरी हो रही है. इसी से घबराए पाकिस्तान ने अब भारत को भला-बुरा कहना शुरु कर दिया है.
क्यों हुआ पाकिस्तान में सेना और पुलिस के बीच टकराव
पाकिस्तान में सेना और पुलिस के बीच यह टकराव पाक सेना द्वारा मुस्लिम लीग (नवाज) नेता मरयम नवाज के पति सफदर अवान को गिरफ्तार कर लेने के बाद हुआ है. यही नही सेना ने सफदर अवान को गिरफ्तार करने के लिए दबाव बनाते हुए सिंध प्रांत के आईजी पुलिस मुश्ताक मेहर का अपहरण भई कर लिया था.
बता दें कि इससे पहले चीन के साथ लद्दाख सीमा पर चल तनाव के मद्देनजर पाकिस्तान ने भारत को परमाणु युद्ध की चेतावनी दी थी. उसने अपने हथियारों का हवाला देते हुए कहा था कि पाकिस्तान के पास बेहद ही केलकुलेटेड हथियार हैं जो मुस्लिमों की जिंदगी बचाएंगे और भारत के खास इलाकों को निशाना बनाएंगे.