वायरल वीडियो: दावा किया जा रहा है कि भू-स्खलन की यह घटना गोवा के ‘मडगांव हाईवे’ का है, लेकिन सच्चाई हैरान करने वाली है !

बारिश का मौसम चल रहा है, इस कारण भारत के कई राज्यों मे भूस्खलन की घटनाएं हो रही है. इसी को देखते हुए इस समय सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल किया जा रहा है. जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह गोवा के मठगांव हाईवे का है. वीडियो में दिख रहा है कि हाईवे पर तेजी से भूस्खलन की घटना हो रही है और एक मोटरसाइकिल सवार इसकी चपेट में आता दिख रहा है. हालांकि वीडियो को देखने से लग रहा कि वह बचकर निकल जाता है. आइए जानते हैं क्या है इस वीडियो की सच्चाई.

वायरल वीडियो

सोशल मीडिया में इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेगें. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग एक हाईवे के किनारे खड़े हैं तभी वहां पर हाईवे के दूसरी ओर तेजी से भू-स्खलन की घटना होती है. रास्ते से गुजर रहा एक मोटरसाइकिल सवार इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच जाता है. वहां पर इकट्ठे लोग इसका वीडियो भी बनाते दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि भूस्खलन की यह घटना भारत के मठगांव हाईवे का है.

फेसबुक यूजर singh Omprakash ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है –

‘’This is called luck. Yesterday goa madgaon highway’’

तो एक अन्य यूजर ने भी इस वीडियो को Goa madgaon highway नाम से  शेयर किया है.

वायरल वीडियो की पड़ताल

वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर जो सच्चाई आई वह हैरान करने वाली है. दरअसल वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए गूगल में सर्च करने पर पता चला कि यह वीडियो भारत का है ही नही. इसे sumanews official  नाम के यू-ट्यूब चैनल पर 9 अप्रैल को अपलोड किया गया था और यह इंडोनेशिया का है.

वीडियो के साथ इंडोनेशियाई भाषा में जानकारी भी दी गई है. जिसमें बताया गया है कि भू-स्खलन की यह घटना इंडोनेशिया के सुकांगारा सिएंजूर की है.

आगे पता लगाने पर सामने आया कि इस यूट्यूब चैनल के अलावा 9 अप्रैल 2020 को एक न्यूज पोर्टल Sukabumiupdate.com  पर इस घटना के बारे में बताया गया. इस न्यूज पोर्टल मे भी भू-स्खलन की जगह इंडोनेशिया के सुकांगारा सिएंजूर बताई गई है.

क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई

वायरल वीडियो में किया जा रहा दावा बिलकुल गलत है. दरअसल यह इंडोनेशिया में हुए भू-स्खलन का पुराना वीडियो है जिसे गोवा के मडगांव का बता कर वायरल किया जा रहा है.