तुर्की और ग्रीस के लोगो के लिए शुक्रवार का दिन काफी भयावह रहा । दरअसल दोनो देशो के बॉर्डर पर शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.0 मापी गई है. और अब ग्रीस में सुनामी ने भी दस्तक दे दी है. भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. इजमिर में कई जगह इमारतें गिर गई हैं. इस भयानक तबाही से तुर्की में 6 लोगों की मौत की खबरे आ रही है माना जा रहा है कि ये आकड़े और भी बढ़ सकते है , जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हैं.

Also Read – 12 T-20 खेल भारतीय टीम मे बनाई जगह , जाने कौन है यह खिलाड़ी
तुर्की के स्वास्थय मंत्री ने जारी किया बयान
तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ट्विटर पर बयान जारी करते हुए कहा कि दुर्भाग्य से, हमारे 6 नागरिकों ने भूकंप में अपनी जान गंवा दी . तुर्की के तटीय शहर इजमिर में इमारतें गिर गई हैं. तुर्की मीडिया के मुताबिक, इजमिर के गवर्नर ने कहा कि 70 लोगों को बचाया गया है.
काफी जानमाल का हुआ नुकसान राहत बचाव का काम है जारी

भूकंप के कारण काफी जानमाल का नुकसान हुआ है । खबरे आ रही है कि इजमिर शहर की 20 इमारते गिर चुकी है । राहत-बचाव काम जारी है. कई लोगों को मलबे से निकाला जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन में हेलिकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है. भूकंप के बड़े झटके इस्तांबुल में भी आए, लेकिन नुकसान को लेकर अभी रिपोर्ट नहीं है.
दोनो देशो के राष्ट्र्पति और प्रधानमंत्री ने फोन पर की बात
इस बीच ग्रीक प्राईम मिनिस्टर Kyriakos Mitsotakis ने ग्रीस और तुर्की मे आए भूकंप और सुनामी पर शोक प्रकट करते हुए ट्विटर पर लिखा कि -मैने अभी तुर्की के राष्ट्रपति से फोन पर बात की भूकंप के कारण हुए जानमाल के नुकसान से मै परेशान हूं दोनो देशो के बीच भले ही कितने भी मतभेद हो ये समय एक दूसरे की सहायता करने का है ।
इसपर प्रतिक्रया देते हूए तुर्की के राष्ट्रपति Recep Tayyip Erdoğan ग्रीक प्रधानमंत्री को धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे विषम परिस्थितियो मे ग्रीस भी तुर्की के साथ है । ये समस्या बाकी सारी समस्याओ से बढ़कर है ।
Thank you, Mr. Prime Minister.
I offer my condolences to all of Greece on behalf of myself and the Turkish people. Turkey, too, is always ready to help Greece heal its wounds.
That two neighbors show solidarity in difficult times is more valuable than many things in life. https://t.co/eo6iClofKZ
— Recep Tayyip Erdoğan (@RTErdogan) October 30, 2020