गांधी जंयती पर सोशल मीडिया में ट्रेंड होने लगा ‘#नाथूराम गोड्से जिंदाबाद’..जानिए वजह !

आज गांधी जयंती है. जहां एक ओर पूरा देश 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 151वीं जयंती मना रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर नाथूराम गोड्से इस वक्त टॉप ट्रेंडिंग कर रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर पर लोग महात्मा गांधी के विचारों और उनके महत्व को शेयर कर रहे हैं लेकिन इन सब के बीच ‘नाथूराम गोड्से जिंदाबाद’ जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है. जिसे देखकर हर कोई हैरान है.

नाथूराम गोड्से
Photo-newstrack.com

लोग गोड्से अमर रहे हैशटैग के साथ मीम्स और चुटकुले भी शेयर कर रहे हैं. इसके साथ ही वह महात्मा गांधी की आलोचना भी कर रहे हैं. हालांकि इसी हैशटैग के साथ वह लोग भी ट्वीट कर हैं जो महात्मा गांधी का समर्थन करते हुए नाथूराम गोड्से की बड़ाई करने वालों को निशाना बना रहे हैं. बता दें कि 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद नाथूराम गोड्से को फांसी की सजा हुई थी.

क्या ट्वीट कर रहे हैं लोग

अजय दीप झंग ने लिखा- ‘’गोड्से अमर रहें , हम सभी आपके गुनाहगार हैं, आपकी अस्थियां तक विसर्जित नहीं हो पाईं. आपने एक राष्ट्र की कल्पना की थी. विनम्र श्रद्धांजलि.”

नाथूराम गोड्से
Photo-twitter

Righster नाम के एक यूजर ने मीम्म शेयर करते हुए लिखा- महात्मा गांधी, After seeing नाथूराम गोड्से जिंदाबाद trend on गांधी जयंती.

नाथूराम गोड्से
Photo- Twitter

दीपक कुमार नाम के ट्वीटर यूजर ने लिखा – ‘’बापू नोट पर है इसलिए दिमाग में है वरना दिल में तो गोड्से हैं.’’

नाथूराम गोड्से
Photo-twitter

अभय परिहार नाम के यूजर ने लिखा- ‘’हमारे बहादुर शेर और हिन्दू राष्ट्र की आत्मा नाथूराम जिंदाबाद. मै आपको सैल्यूट करता हूं सर..’’

नाथूराम गोड्से
Photo- Twitter

ठाकुर साहब नाम के ट्वीटर यूजर ने लिखा- ‘’अगर भगत सिंह को फांसी नहीं होती तो भारत उसी समय आजाद हो जाता मगर किसी को आजादी का क्रेडिट जो चाहिए था.’’

Also read-  Gandhi Jayanti 2020: Brief outline of Gandhi’s Ideologies