प्रधानमंत्री Narendra Modi को इस कलाकार ने दिया ऐसा बर्थडे गिफ्ट की मोदी सहित दुनिया हो गई मंत्रमुग्ध

प्रधानमंत्री Narendra Modi के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें देश ही नहीं विदेश के कई लोगों ने शुभकामनाएं दीं एवंaअपने अपने तरीके से Birthday Gift देने का प्रयास किया लेकिन एक खास गिफ्ट की चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब हो रही है।

माइक्रो मूर्तिकला कलाकार सचिन सांघे ने ट्विटर पर नरेंद्र मोदी के लिए एक खास गिफ्ट बनाकर शेयर किया है जो लोगों का जमकर ध्यान खिंच रहा है, जो भी यह गिफ्ट देख रहा है तारीफ करता नहीं थक रहा है। यही नहीं जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने माइक्रो मूर्तिकला कलाकार सचिन सांघे द्वारा बनाया Birthday Gift देखा तो वह खुद उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए।

Also Read – क्या है Kisan Bill ? क्यों मचा है बवाल ? क्यों दे दिया अकाली दल की हरसिमरत कौर ने इस्तीफा ?

क्या है Birthday Gift ?

माइक्रो मूर्तिकला कलाकार सचिन सांघे ने प्रधानमंत्री Narendra Modi का एक Miniature Sculpture बनाया है जिसमें वह अपनी माँ हीराबेन के साथ नजर आ रहे हैं, बता दें यह मिनिएचर स्कल्पचर कलाकार सचिन सांघे ने ब्लैक बोर्ड पर लिखने के काम आने वाली चॉक से बनाया है।

प्रधानमंत्री Narendra Modi को खूब पसंद आया गिफ्ट

PM Modi ने माइक्रो मूर्तिकला कलाकार सचिन सांघे द्वारा बनाया गया मिनिएचर स्कल्पचर देखकर ट्विटर पर उसे साझा करते हुए लिखा है – Lovely Gesture, शुभकामनाओं के लिए आभार।

इस लिहाज से भी है गिफ्ट बेहद खास

प्रधानमंत्री Narendra Modi हर साल अपने जन्मदिन पर अपनी माँ हीराबेन से मिलने गुजरात जाया करते थे लेकिन इस साल मानसून सत्र एवं कोरोना महामारी को देखते हुए वह अपनी माँ से मिलने नहीं जा पाए, ऐसे में माइक्रो मूर्तिकला कलाकार सचिन सांघे का उनकी माँ के साथ उनका मिनिएचर स्कल्पचर गिफ्ट करना उनके लिए भावुक करने वाला साबित हुआ।

माइक्रो मूर्तिकला कलाकार सचिन सांघे प्रधानमंत्री Narendra Modi का गिफ्ट तैयार करने का पूरा वीडियो भी शे यर किया है –