कर्नाटक प्रदेश समिति के कार्यकारी अध्यक्ष कोडिकुनिल सुरेश नें अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर पर निशाना साधा है. उन्होनें कहा कि “थरूर Congress Party में एक अतिथि कलाकार की तरह हैं जिन्हें राजनीतिक समझ नही है. पार्टी में सभी को उसकी नीतियों और कार्यक्रमों के अनुसार चलना चाहिए”.
ये भी पढ़ें – CSK टीम को बड़ा झटका, खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टॉफ हुए कोरोना पॉजिटिव !
मावेलीकारा से लोकसभा सदस्य सुरेश ने कहा, “शशि थरूर निश्चित रूप से नेता नहीं हैं. वह अतिथि कलाकार के तौर पर कांग्रेस में आए थे. वह अब भी अतिथि कलाकार के रूप में पार्टी में बने हुए हैं. थरूर ‘वैश्विक नागरिक’ हो सकते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं सोचना चाहिए कि वह कोई भी निर्णय ले सकते हैं या अपनी इच्छा से कुछ भी कह सकते हैं”.
इससे एक दिन पहले ही थरूर ने कहा था कि जब पार्टी प्रमुख ने आगे बढ़ने को कह दिया तो यह सभी का दायित्व है कि पार्टी के हित में मिलकर काम करें। चिट्ठी विवाद को लेकर थरूर ने गुरुवार को एक ट्विटर के जरिए अपनी चुप्पी तोड़ी थी.
Also Read: Sushant Singh Rajput’s ‘Dil Bechara’ tops OTT viewership: BARC
उन्होनें कहा कि “मैं कांग्रेस में हुए हालिया घटनाक्रम को लेकर चार दिनों से मौन हूं क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष ने कह दिया है कि विवाद पीछे छूट चुका है। यह हम सबका दायित्व है कि पार्टी के हित में मिलकर काम करें। मैं अपने सभी साथियों से अनुरोध करता हूं कि इस सिद्धांत का पालन करें और बहस को समाप्त करें”.
I’ve been silent for 4 days on recent events in @incIndia because once the CongressPresident says the issue is behind us, it is the duty of all of us to work together constructively in the interests of the Party. I urge all my colleagues to uphold this principle & end the debate.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 27, 2020