मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने एक सवांददाता सम्मेलन में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा टीआरपी में हेरफेर को लेकर मुंबई पुलिस ने तीन चैनलों की पहचान की है. इन चैनलों के नाम हैं रिपब्लिक टीवी, फक्त मराठी और बॉक्स सिनेमा. यह चैनल कथित रुप से टेलीविजन की रेंटिंग करने के लिए बार्क द्वारा प्रयुक्त तंत्र का गलत इस्तेमाल कर रहे थे. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस इस घोटाले से जुड़े मामले की जांच कर रही है.

मुंबई पुलिस का दावा फेक TRP प्राप्त कर रहे हैं यह चैनल
मुंबई पुलिस ने एक बड़े खुलासे में कहा है कि फेक TRP के लिए रिपब्लिक सहित दो अन्य चैनल बैरोमीटर लगाते हैं. करीब 2 हजार बैरो मीटर मुंबई में लगाए गए हैं. ये बैरोमीटर कहां लगाया जाता है यह काफी कान्फीडेंशियल होता है. गिरफ्तार किए गए दो लोग फॉल्स टीआरपी के जरिए करोड़ों रुपए के राजस्व का मुनाफा कमा रहे थे. इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने सीधे तौर पर रिपब्लिक टीवी को आरोपी मानते हुए कहा कि पैसे देकर रेटिंग बढ़ाई गई.
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि फक्त मराठी और बॉक्स सिनेमा पैसा देकर लोगों के घरों में चैनल चलवाते थे. इस मामले में गिरफ्तार किए गए दो लोगों से 8 लाख रुपए जब्त किए गए हैं. अब इस पूरे मामले की जानकारी सूचना प्रसारण मंत्रालय को दी जाएगी.
मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का कहना है कि यह अपराध बेईमानी है. हम इसे रोकने के लिए जांच कर रहे हैं. फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है. उन्होंने कहा कि रिपब्लिक टीवी के प्रमोटरों और निदेशकों को बुलाकर पूछताछ की जाएगी. आयुक्त ने कहा कि निदेशक अर्नब गोस्वामी सहित रिपब्लिक टीवी के अधिकारियों को समन भेजा जाएगा और उन्हें जांच दल के सामने प्रस्तुत होने के लिए कहा जाएगा.