रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्नब गोस्वमी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उन्हें मुंबई पुलिस ने आत्महत्या के एक पुराने केस में गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि मुबंई पुलिस ने उनके घर में घुस कर अर्नब को गिरफ्तार किया. जिसके बाद उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अर्नब गोस्वामी ने मुबंई पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनके साथ साथ घर के अन्य सदस्यों सास-ससुर, बेटे और पत्नी के साथ भी मारपीट की गई है. रिपब्लिक टीवी की ओर से उनके घर की सीसीटीवी फुटेज दिखाई गई है जिसमें अर्नब के साथ पुलिस की झड़प होती दिख रही है.

आत्महत्या के पुराने केस में गिरफ्तारी
पुलिस ने अर्नब गोस्वामी को इंटीरियर डिजाइनर की आत्महत्या के 2 साल पुराने मामले में गिरफ्तार किया है. 2018 मे इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां कुमुद नाइक ने आत्महत्या कर ली थी. पिछले दिनों इस मामले में फिर से जांच के आदेश जारी किए गए थे. पुलिस अर्नब को गिरफ्तार कर अलीबाग स्थित दफ्तर ले गई है. उधर समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अर्नब ने आरोप लगाया है कि मुबंई पुलिस ने उनके साथ हाथापाई की. रिपब्लिक टीवी ने इससे संबंधित कुछ स्क्रीन शॉट शेयर किए हैं जिसमें पुलिस अर्नब के घर घुसती दिख रही है. इसके अलावा पुलिस उन्हें पकड़ने की कोशिश करती दिख रही है. बता दें कि इस खबर के बाहर आने के बाद हैशटैग #ArnabGoswami ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगा.
Arnab Goswami says that Mumbai Police physically assaulted his mother-in-law and father-in-law, son and wife. Mumbai police also assaulted Arnab Goswami as per video played out on Republic TV
(Screenshot of Republic TV) pic.twitter.com/kFaDoopAAh— ANI (@ANI) November 4, 2020
केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घटना की निंदा की है
अर्नब गोस्वामी को मुबंई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद इस मामले में राजनीति शुरु हो गई है. केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसे प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा- “मुबंई में प्रेस-पत्रकारिता पर जो हमला हुआ है वह निंदनीय है. यह इमरजेंसी की तरह ही महाराष्ट्र सरकार की कार्यवाही है. हम इसकी भर्त्सना करते हैं.”

क्या है इंटीरियर डिजाइन आत्महत्या मामला
यह मामला साल 2018 का है जब 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां कुमुद नाइक ने मई 2018 में अलीबाग में आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद सुसाइड नोट मिला था जिसमें अन्वय ने कथित तौर पर लिखा था कि उन्हें अर्नब गोस्वामी और 2 अन्य ने 5.40 करोड़ रुपए का भुगतान नही किया. जिससे उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा.
Also read- Republic TV editor Arnab Goswami arrested by Mumbai Police