मायानगरी मुंबई में मंगलवार रात हुई बारिश के बाद सड़कों पर जलसैलाब आ गया. देखते ही देखते चारों ओर पानी घुटनों तक भर गया. जलभराव का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सड़कें दरिया बन चुकी है. रेलवे ट्रैक पर पानी भरा गया जिससे जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. साय़न, गोरेगांव समेत कई इलाके पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं. खबर में बताया जा रहा है कि जलभराव के काऱण कई यात्री सायन रेलवे स्टेशन पर फंसे नजर आए.
#WATCH Maharashtra: Passengers were stranded at Sion railway station in Mumbai yesterday due to waterlogging following heavy downpour in the area. pic.twitter.com/cR3h3yCEab
— ANI (@ANI) September 22, 2020
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मुंबई उपनगरीय इलाकों में मंगलवार को 23.4 मिमी. की वर्षा हुई है. यह सामान्य से 129 प्रतिशत अधिक है. विभाग का मानना है कि मुंबई में आज यानि बुधवार को भी बादल छाए रहेंगे और तेज बारिश होगी. उधर बारिश के कारण लोकल ट्रेनों का संचालन कैंसल कर दिया गया. कई जगहों पर रेलवे ट्रैक डूब गए हैं.
#WATCH Maharashtra: Streets were waterlogged in the Goregaon area of Mumbai yesterday after heavy rainfall. pic.twitter.com/BpruXcVn1B
— ANI (@ANI) September 22, 2020
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि मुंबई के कई इलाके कैसे पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं. सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है. गाडियों से लेकर लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
Also read- Mumbai: Sessions Court Transferred The Cases Involving 20 Tablighi Jamaat Delegates