अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर आज प्रधानमंत्री मोदी ने भूमिपूजन किया. इस बीच बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने प्रधानमंत्री और राम को लेकर कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया कि ट्रोलर्स ने सांसद की जमकर खिंचाई कर दी. दरअसल सांसद अयोध्या मे राममंदिर निर्माण को लेकर होने जा रहे भूमिपूजन पर प्रधानमंत्री और राम की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में प्रधानमंत्री मोदी भगवान राम की ऊंगली पकड़कर उन्हें ले जाते हुए दिख रहे हैं. ट्रोलर्स का गुस्सा इसी फोटो को लेकर फूटा और उन्होंने बीजेपी सांसद को भला-बुरा कहना शुरु कर दिया.
बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर भगवान राम को प्रधानमंत्री मोदी से छोटा दिखाया
अयोध्या में होने जा रहे भूमिपूजन को लेकर बीजेपी और प्रधानमंत्री की तारीफ में भाजपा सांसद कुछ ऐसा कर बैठी कि ट्रोलर्स ने उन्हें भला-बुरा कहना शुरु कर दिया. सांसद शोभा करंदलाजे ने ट्वीटर पर एक फोटो शेयर की है जिसमे भगवान राम को प्रधानमंत्री मोदी से छोटा दिखाया गया है. तस्वीर मे दिख रहा है कि भगवान राम का हाथ थामे प्रधानमंत्री मोदी मंदिर की ओर जा रहे हैं. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- अयोध्या अपने प्रिय राजा के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है. उनके इस ट्वीट पर य़ूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों लिया. कई लोगों ने तो ट्वीट को हटाने की मांग तक कर डाली.
ट्वीट पर मचा हंगामा
बीजेपी सांसद के इस ट्वीट पर लोगों ने गुस्से का इजहार किया औऱ उनसे तुरंत इस ट्वीट को डिलिट करने की मांग करने लगे. अमित नाम के य़ूजर ने लिखा- मोदी जी राम भगवान को रास्ता दिखायेंगे अब.
विक्रम नाम के य़ूजर ने लिखा- तो अब मोदी जी राम से भी बड़े हो गए, शर्म आनी चाहिए आपको.
तो वहीं बन्टी शेल्के नाम के य़ूजर्स ने लिखा है-यकीन मानिए आप लोग मानसिक दिवालिए पन का शिकार हो चुके हैं, ये तस्वीर करोड़ों हिन्दुओं का अपमान है.
विपिन राठौर नाम के यूजर्स ने लिखा है- यह तस्वीर बेवकूफी की पराकाष्ठा है, हिन्दू धर्म का अपमान है. चापलूसी की सीमा पार है.
बता दें कि शोभा करंदलाजे इससे पहले भी अपने ट्वीट को लेकर यूजर्स के ट्रोल का शिकार हो चुकी हैं