दुनिया के शक्तिशाली देशों की लिस्ट से खिसका भारत, जानिए कौन है एशिया की सुपरशक्ति

साल 2020 में दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों की लिस्ट से भारत निचले पायदान पर खिसक गया है. पिछले सालों की तरह ही इस बार भी अमेरिका इसमें शीर्ष पर है लेकिन इस साल भारत लगभग दो अंको की गिरावट के बाद शक्तिशाली देशों की लिस्ट से बाहर हो गया है. 2019 की इस लिस्ट में भारत दुनिया की प्रमुख शक्तियों में गिना जाता था.

शक्तिशाली देश
Photo-tv9bharatvarsh.com

शक्तिशाली देशों की लिस्ट से बाहर हुआ भारत

सिडनी स्थित लोवी इंस्टीट्यूट ने एशिया पावर इंडेक्स-2020 की लिस्ट जारी की है. पिछले साल इस लिस्ट में 41 अंको के साथ भारत एशिया के शक्तिशाली देशों में शुमार था. लेकिन 2020 में यह अंक घटकर 39.7 हो गया और भारत इस लिस्ट से ही बाहर हो गया है. बता दें कि इस लिस्ट में जिस देश का स्कोर 40 या इससे अधिक होता है उसे दुनिया की प्रमुख शक्ति माना जाता है.

Also read- India, 4th Most Powerful In Asia After Japan, China Only Country To Recover In 2020: Read Report

चीन एशिया का सुपर पावर

एशिया के सबसे शक्तिशाली देशों की लिस्ट में चीन 76.1 अंकों के साथ पहले नंबर पर बरकरार है. लोवी इंस्टीट्यूट के रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत और चीन की जनसंख्या लगभग बराबर है. कुछ साल बाद भारत जनसंख्या के मामले में चीन को पछाड़ देगा लेकिन भारतीय समाज पर कोरोना वायरस के कहर ने दोनों देशों के बीच शक्ति की असमानता को बढ़ा दिया है. चीन के अलावा जापान 41 अंको के साथ एशिया के सबसे शक्तिशाली देशों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. इसके बाद भारत, रुस ऑस्ट्रेलिया जैसे देश इस लिस्ट में शामिल है.

शक्तिशाली देश
Photo-navbharattimes.indiatimes.com

लोवी इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट में भारत के बारे में कहा गया है कि एशिया का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला देश अब मध्य शक्ति वाली सूची में चला गया है. हालांकि आने वाले सालों में यह देश फिर से इस सूची में शामिल हो सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इंडो-पैसिफिक के सभी देशों के बीच भारत ने कोरोना वायरस के कारण अपनी विकास क्षमता को खो दिया है.