वैश्विक कोरोना महामारी दिन प्रतिदिन विकराल रूप धारण करते जा रही है इसी बीच आज से संसद का 18 दिन का मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है, इसके लिए विशेष तैयारियाँ की गयी है, बता दें इस सत्र में कई चीजें पहली बार हो रही हैं जिनमें दोनों सदनों की बैठक सुबह-शाम की पालियों में होना और सत्र में एक भी अवकाश नहीं होना शामिल हैं।

ऐहतियात के लिए यह नियम बनाया गया है कि संसद परिसर में केवल उन लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी जिनके पास कोविड-19 संक्रमण नहीं होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट होगी। संसद के अंदर आने के लिए एवं पूरी प्रक्रिया के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
Monsoon Session शुरू होने से पहले हुए 4 हजार से ज्यादा टेस्ट
सत्र के प्रारंभ से पहले सांसदों और संसद कर्मचारियों समेत 4,000 से अधिक लोगों की कोविड-19 के लिए जांच कराई गयी है। इस बार ज्यादातर संसदीय कामकाज डिजिटल तरीके से होगा और पूरे परिसर को संक्रमणुक्त बनाने के साथ ही दरवाजों को स्पर्शमुक्त बनाया जाएगा।
Also Read – राजस्थान सरकार के इस फैसले से Ram Mandir निर्माण के कार्य में बड़ी अड़चन आने की संभावना
संसद में विशेष बैठक व्यवस्था
Monsoon Session के दौरान पहले दिन को छोड़कर बाकी दिन राज्यसभा की कार्यवाही 2 चरणों में होगी। सुबह की पाली में नौ बजे से दोपहर एक बजे तक संचालित होगी, वहीं लोकसभा अपराह्न तीन बजे से शाम सात बजे तक बैठेगी। दोनों सदनों के चैंबरों और गैलरियों का इस्तेमाल दोनों पाली में सदस्यों के बैठने के लिए किया जाएगा। दोनों पालियों के बीच पूरे परिसर को संक्रमण मुक्त किया जाएगा।
