बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद यह बात साफ है कि जनता एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर अपना भरोसा दिखाया है। मोदी मैजिक ने इस चुनाव को जीतने में अपना असर दिखाया है। हालांकि सभी एग्जिट पोल के हिसाब से इस का अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता मगर बिहार की जनता की नब्ज पकड़ना किसी के बस की बात नहीं है।
बिहार में 125 सीटों पर जीत के साथ एनडीए ने फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बना ली है। वहीं महागठबंधन को 110 सीटें और एलजेपी 1 जबकि अन्य के खाते में 7 सीटें गई हैं। एनडीए की जीत का श्रेय नरेंद्र मोदी को जाता है। मोदी मैजिक ने ही इस चुनाव को पूरी तरह से नीतीश कुमार के पक्ष में किया है। सिटों के नम्बर मोदी फैक्टर के कारण हुई जीत को पुख्ता करते हैं क्योंकि बीजेपी ने 74 सीट जीती जबकि जेडीयू को मात्र 43 सीटें ही मिली हैं।

मोदी मैजिक ने दिखाया असर
पिछले 15 सालों से बिहार में लगातार नीतीश कुमार की ही सरकार है ऐसे में एंटी इनकंबेंसी के काफी फैक्टर्स सामने नजर आ रहे थे। बिहार की जनता को भी सरकार से नाराजगी थी मगर प्रधानमंत्री मोदी के मैजिक में यह भी खत्म कर दिया। नरेंद्र मोदी की रैलियों के बाद बिहार की जनता का भरोसा एनडीए पर बढ़ गया। प्रधानमंत्री ने लोगों को बार-बार आगाह किया कि उनका वोट एक बार फिर से बिहार में जंगलराज ला सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डबल राजकुमारों के बजाय उनकी डबल इंजन की सरकार को बहुमत दें ताकि राज्य में विकास की राजनीति हो सके।
Also Read – जितना दिलचस्प है बिहार चुनाव का रिजल्ट उससे भी ज्यादा मजेदार हैं बिहार चुनाव पर ट्रेंड हो रहे Memes

क्या रहे एनडीए की जीत के पांच कारण
1. जब लोग बिहार में रैलियां देखकर चुनाव में जीत हार का अंदाजा लगा रहे थे, नरेंद्र मोदी ने बिहार में 12 जनसभाएं करके जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी जीत जनता के लिए सुशासन का अनुभव है
2. प्रधानमंत्री मोदी ने लालू यादव के समय रहे 15 साल के जंगलराज को भी हर बार जनसभाओं में याद दिलाया और कहा कि परिवारवाद के मुकाबले विकास की राजनीति ज्यादा बेहतर है।
3. पीएम मोदी ने बिहार को विकास के मुद्दे से जोड़ा। और कहा कि डबल युवराजों के सिंहासन को बचाने के बजाय डबल इंजन की सरकार को जिताने पर भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन का भरोसा दिलाया।
4. बिहार में नीतीश सरकार के विरोध में उठी लहर को भी नरेंद्र मोदी ने बेअसर किया और कहा कि आने वाले समय में वह सब को रोजगार देंगे। और लोगों को यह भी याद दिलाया कि विपक्ष भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारों से डरता है।
5. प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के उठाए हर सवाल का अपनी रैलियों में जनता के सामने जवाब दिया और केंद्र की योजनाओं से मिले लाभ को भी लोगों को याद दिलाया। और यह कहा जा सकता है कि योजनाओं की वजह से मिलने लाभ के कारण लोगों ने एनडीए के पक्ष में मतदान किया।