अक्सर आपने सुना होगा कि जब हमारी तबीयत खराब होती है तब हमे हेल्दी फूड खाना चाहिए जिससे हमारी तबीयत जल्दी ठीक हो सके और हम बेहतर तरीके से अपना काम कर सके । लेकिन अगर ऐसा हो कि आप अपने मनपसंद खाना का नाम सुनते ही कोमा से बाहर आ जाए तो । ऐसा ही कुछ हुआ चीन के ताईवान शहर मे ।
मनपसंद खाना बना वरदान
दरअसल चाइना के ताइवान शहर मे एक चौका देने वाला मामला सामने आया है जहां चीयू नाम का एक शख्स अपने पसंदीदा खाने का नाम सुन कोमा से उठ गया । पिछले 62 दिनो से वो शख्स कोमा मे था लेकिन जैसे ही उसने अपना मनपसंद खाना चिकन फिलेट का नाम सुना वह कोमा से बाहर आ गया ।

ऐसे हुआ ये चमत्कार
हुआ ये कि चीयू का बड़ा भाई जो अस्पताल मे चीयू की देखभाल कर रहा था और हर वक्त ये दुआ कर रहा था कि चीयू किसी तरह कोमा से बाहर निकल आए इसके लिए उसने कई कोशिश भी की लेकिन नाकाम रहा । एक बार उसने अपने भाई से कहा कि देख मै तेरे लिए तेरा मनपसंद खाना चिकन फिलेट लाया हूं ये बात सुनते ही चीयू को होश आने लगा और वो कोमा से बाहर निकल गया ।
Also Read – IPL – इन खिलाड़ियो ने इस सीजन मचाई धूम हुए मालामाल जानिए किसने जीता कौन सा अवार्ड किसे मिली कितनी रकम
इस कारण पहुंचा कोमा मे
स्थानीय मिडिया मे छपी खबरो की माने तो चीयू सड़क दुर्घना मे बुरी तरह से जख्मी हो गया था इस कारण वो कोमा मे चला गया था लगभग दो महीने वो कोमा मे ही रहा । युवक की हालत देख डॉक्टर्स ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए थे । लेकिन ऐसे मे उसका बड़ा भाई उसके लिए देवदूत बनकर आया और भाई को मौत के मुंह से बाहर निकाल दिया बाद मे चीयू ने सभी अस्पताल के कर्मचारियो को धन्यवाद ज्ञापन भी किया ।