Home न्यूज़ जितना दिलचस्प है बिहार चुनाव का रिजल्ट उससे भी ज्यादा मजेदार हैं...

जितना दिलचस्प है बिहार चुनाव का रिजल्ट उससे भी ज्यादा मजेदार हैं बिहार चुनाव पर ट्रेंड हो रहे Memes

बिहार विधानसभा चुनाव इस बार बेहद ही दिलचस्प रहा, क्योंकि जो महागठबंधन अभी तक हर ओपिनियन पोल में बिहार में सरकार बनाता दिख रहा था वो अब अचानक से पीछे छूटता नजर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी की दम पर एनडीए इस चुनाव में बाजी मारती दिख रही है। बिहार चुनाव की गिनती के शुरुआती रुझानों में महागठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही थी मगर एनडीए भी उन्हें बराबरी की टक्कर दे रहा था। लेकिन अब खेल बदल गया है और इसी के साथ बदल गए हैं लोगों के जज्बात।ट्विटर पर #BiharResult ट्रेंड कर रहा है। और सोशल मीडिया पर इस पर जमकर Memes बनाए जा रहे हैं।

Also Read – बिहार विधानसभा चुनाव: क्या साकार हो पाएगा लंदन रिटर्न पुष्पम प्रिया का CM बनने का सपना ? 

बिहार चुनाव
Photo – Tweeter

बिहार चुनाव वोट गिनती के नतीजों में आए इस टर्निंग प्वाइंट से कुछ लोग खुश हैं तो कुछ उदास नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर बाजी पलटने को लेकर लोग जमकर मजे ले रहे हैं। सुबह 9 बजे के रुझान और 1 बजे के रुझान के बीच आए इस बड़े फर्क आए हैं को लेकर तो मानो memes की बाढ़ ही आ गई है। हालांकि अभी इलेक्शन कमिशन की माने तो 25% वोटों की काउंटिंग भी अच्छे से नहीं हो पाई है। बिहार में किसकी सरकार बनेगी यह कम से कम आज शाम से पहले ठीक तरह कह पाना मुश्किल है।रुझानों में एनडीए को बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए देख लोग महागठबंधन पर निशाना साध रहे हैं। जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने काउंटिंग के फाइनल रिजल्ट सामने आने से पहले ही हार कबूल कर ली है।यूजर्स इस पर अपने मजेदार कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं। कई लोगों ने इस बात पर मजेदार जोक्स और मीम्स शेयर कर रहे हैं।