नागपाड़ा के मॉल में लगी भीषण आग, 9 घंटों तक चली आग बुझाने की प्रक्रिया!

नागपाड़ा के सिटी सेंटर मॉल में गुरुवार देर रात आग लग गई। आग लगने के वक्त मॉल में करीब 500 लोग थे। आपको बता दें की सभी को समय पर बाहर निकाल लिया गया था। आग में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। हालाँकि 24 फायर बिग्रेड की गाड़ियों को 9 घंटे लगे आग पर काबू पाने में। रेस्क्यू के दौरान 2 फायर फाइटर मामूली तौर पर जख्मी भी हो गए। फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया है कि आग के बाद तकरीबन 3500 लोगों को आसपास की इमारतों और दुकानों से निकाला गया।

Nagpada
Credit The Hans India

शार्ट सर्किट से लगी थी आग!

आग गुरुवार रात तकरीबन 10 से 11 बजे के आसपास लगी थी। मॉल के आस-पास की दुकानों को खाली भी करा लिया गया है। बताया जा रहा है कि मॉल के सेकेंड फ्लोर पर स्थित एक मोबाइल शॉप में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। फिर ये पूरे फ्लोर पर फैल गई।

वेंटिलेशन नहीं होने से बढ़ा धुआँ!

मॉल में वेंटिलेशन नहीं है। इसी वजह से मॉल में धुआं काफी ज्यादा भर गया था। जिसके चलते फायर ब्रिगेड की टीम ने मॉल की ग्लास को तोड़ा ताकि धुआं बाहर निकल सके।

Also read: कंगना रनोत के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज, अपमानजनक पोस्ट करने का लगा आरोप!