मध्यप्रदेश उपचुनाव के नतीजे आने के बाद शिवराज मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल हो सकते हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने थे. उसके बाद भाजपा में आए कई मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी. अब नतीजे आने के बाद इनमें से कुछ मंत्री चुनाव हार चुके हैं और वह जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं. इसके साथ ही नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है. माना जा रहा है कि सिधिया समर्थक दो मंत्री इमरती देवी और गिरिराज दंडोतिया शिवराज केबिनेट से इस्तीफा देगें. दोनों ही उपचुनाव हार चुके हैं. बता दें कि किसी भी व्यक्ति के मंत्री बनने के 6 महीने के अंदर विधानसभा या विधान परिषद् का सदस्य बनना अनिवार्य है अऩ्यथा उसकी सदस्यता समाप्त हो जाती है.

दो मंत्री देंगे इस्तीफा
महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी और कृषि राज्य मंत्री गिरिराज दंडोतिया दोनों ही नेता 2 जुलाई 2020 को बिना विधायक बने ही मंत्री बने थे. इनका कार्यकाल 1 जनवरी 2021 को खत्म हो रहा क्योंकि दोनों ही चुनाव हार गए हैं. इसलिए पूरी संभावना है कि दोनों नेता एक या दिन में अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंप सकते हैं. उधर एंदल सिंह कसाना हार के बाद अपना इस्तीफा दे चुके हैं. इमरती देवी और गिरिराज दंडोतिया के इस्तीफा देने के बाद मंत्रिमंडल में कुल चार स्थान खाली हो जाएंगे. इन स्थानों को भरने के लिए शिवराज सिंह चौहान कई नए चेहरों को शामिल कर सकते हैं.
यह हैं नए चेहरे
शिवराज सिंह मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए उनके पसंदीदा नेता और ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक नेता शामिल हैं. जिनके नाम इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं उनमें केदार शुक्ला, गीरीश गौतम, रामेश्वर शर्मा, प्रदीप लारिया, शैलेन्द्र जैन, संजय पाठक औऱ यशपाल सिसोदिया जैसे नेता हैं. इसके अलावा कुछ पूर्व मंत्रियों में राजेन्द्र शुक्ला, अजय विश्नोई, रामपाल और विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा शामिल हैं.
Also read- Actor Asif Basra Found Dead at Guest House in Dharamshala