मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. अब तक 28 सीटों के रुझान सामने आ रहे हैं जिनमें से 19 सीटों पर जीत दर्ज कर बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है. इसके अलावा कई सीटों पर पार्टी की बढ़त जारी है. वहीं कांग्रेस केवल 9 सीट पर जीत दर्ज कर पाई है. आज सुबह मतों की गिनती का काम 19 मुख्यालयों पर शुरु हुआ. आज आने वाले नतीजों में यह स्पष्ट हो जाएगा कि मध्यप्रदेश मे शिवराज सरकार बरकरार रहेगी या नही. बता दें कि इसी साल मार्च में ज्योतिरादित्य सिधिंया सहित उनके समर्थक 22 विधायक कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. उसके बाद 3 और विधायक बीजेपी में आ गए थे. इसके अलावा 3 विधायकों के निधन से बाकी सीट खाली हुई थीं.
बीजेपी ने 21 सीटों पर जीत दर्ज की
मध्यप्रदेश में हुए 28 सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे चुनाव आयोग ने जारी कर दिए हैं. इसमे से 19 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर बहुमत हासिल कर लिया है. इस तरह से मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार कायम रहेगी. 9 सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. उधर मध्यप्रदेश में बीजेपी को मिले भारी बहुमत के बाद इंदौर में पार्टी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरु कर दिया है.
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव परिणाम: NDA और महागठबंधन के बीच कांटे का मुकाबला, जानिए अभी तक कौन कितनी सीट पर आगे है
बीजेपी को सरकार बचाए रखने के लिए 8 सीटों की जरुरत थी
शिवराज सिंह चौहन सरकार को अपनी सरकार बचाए रखने के लिए केवल 8 सीटों की जरुरत थी. जिसे पार्टी ने हासिल कर लिया है. शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश उपचुनाव के नतीजे देखकर खुश हैं उन्होंने ट्वीट कर कहा- ‘राज्य की जनता एक बार फिर विकास और जनकल्याण के लिए संकल्पित बीजेपी को मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया है.’
गुजरात में सभी 8 सीटों पर भाजपा आगे
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार बीजेपी गुजरात की सभी 8 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में पर आगे चल रही है. उधर छत्तीसगढ़ की एक सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस आगे चल रही है.
Updated: @6pm