गुरुग्राम और दिल्ली में टिड्डी दलों का कोहराम, वीडियो देखकर होश उड़ जायेगें !

टिड्डियों ने कई राज्यों मे तबाही मचाने के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोहराम मचा दिया है. शनिवार को राजस्थान से होकर दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फिर राजधानी दिल्ली में टिड्डी दलों ने प्रवेश किया. लाखों-करोड़ों की संख्या में टिड्डी दल के प्रवेश करते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोग अपनी-अपनी खिड़कियां, दरवाजे बंद कर लिए और थाली, कटोरे बजाकर इन्हे भगाया.

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में टिड्डी दलों का हमला

राजधानी दिल्ली में टिड्डी दलों का बड़ा हमला

कई राज्यों में भारी तबाही मचाने के बाद अब टिड्डियों ने दिल्ली की ओर रुख किया है. राजस्थान के झज्जर जिले से टिड्डियों ने गुरुग्राम में प्रवेश किया. इसके बाद देखते ही देखते यह दिल्ली तक पहुंच गई. लाखों-करोड़ों की संख्या में होने के कारण पूरा आसमान टिड्डियों से ढका नजर आया. घरों और दफ्तरों में टिड्डियों के घुसने के कारण लोगों मे अफरा-तफरी मची रही. हालांकि लोगों ने थाली, कटोरे और चम्मच बजाकर इनको जमीन पर उतरने नही दिया.

टिड्डयों के हमले के समय दिल्लीवासी अपने ऑफिस या घरों मे कैद नजर आए. गुरुग्राम और दिल्ली प्रशासन ने शुक्रवार को ही लोगों को दरवाजे, खिड़कियां बंद रखने के निर्देश दे दिए थे. इसके अलावा प्रशासन ने किसानों और कृषि विभाग को भी एलर्ट पर रहने को कहा था. डरे सहमें  सोसाइटी के लोगों ने टिड्डयों के आते ही दरवाजे बंद कर लिये थे.

दिल्ली में टिड्डी दलों के हमले का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें टिड्डयों का भयानक रुप देखा जा सकता. पूरे आसमान में टिड्डियां ही टिड्डियां नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि 5 से 10 किलोमीटर की लंबी लाइन में यह टिड्डियां जा रही थीं.

बताते चले की टिड्डी दलों ने पाकिस्तान से राजस्थान में प्रवेश किया था. इसके बाद से कई राज्यों की सरकारें और प्रशासन इनसे परेशान है. इतना ही नही टिड्डी दलों ने किसानों की नाक में भी दम कर रखा है और फसलों की भारी तबाही हुई है. इसी को देखते हुए केन्द्र सरकार ने इसके लिए पूरे देश में 11 कंट्रोल रुम बनाए हैं जिससे सही समय पर जरुरी सहायता पहुंचाई जा सके.