IPL-2020 में फिर हुआ बड़ा धमाका: 200 से ज्यादा रन बनाने के बाद मैच गया सुपर ओवर में, उसके बाद जो हुआ उस पर यकीन नही होगा !

सोमवार को आईपीएल में एक बार फिर गजब का मैच हुआ. रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियन्स के बीच खेले गए इस मैच में दोनों टीमों ने 20 ओवर में 201 रन बनाए. इस मैच में बेंगलुरु ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 201 रन बनाए जिसके जवाब में मुंबई इंडियस की टीम भी 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन ही बना सकी. मैच टाई होने के बाद यह मैच सुपर ओवर मे जा पहुंचा जहां रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने गजब का प्रदर्शन करते हुए यह मैच जीत लिया.

आईपीएल 2020
Photo- hindi.sportzwiki.com

सुपर ओवर मे जीता RCB

सोमवार को IPL-2020 के 10वें मैच में कई रिकार्ड बने. यह मैच सुपर ओवर तक पहुंचा जिसके बाद रॉयल चैंलेजर्स की टीम यह मुकाबला जीतने में कामयाब रही. सुपर ओवर में मुंबई इंडियन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 रन बनाए. RCB की तरफ से सुपर ओवर कर रहे नवदीप सैनी ने काफी सधी हुई गेंदबाजी की और केवल 7 रन ही दिए. मुंबई इंडियन की तरफ से कियार्न पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 5 रन बनाए जिसमें एक चौका भी शामिल है.

इसके बाद सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरी रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर की टीम ने आसानी से 8 रन का टारगेट हासिल कर लिया. मुंबई इंडियन की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सुपर ओवर किया लेकिन वह मैच बचा नही सके. RCB की टीम से बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली और डी विलियर्स ने आसानी से मैच अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें-  युवराज सिंह का रिकार्ड तोड़ने से चूके राहुल तेवतिया, एक ओवर में जड़ दिए इतने छक्के..!

जसप्रीत बुमराह अपने IPL कैरियर में चौथी बार सुपर ओवर में गेंदबाजी करने आए थे. इसके पहले वह नेशनल टीम की तरफ से दो बार सुपर ओवर में गेंदबाजी कर चुके हैं और दोनों मैच में टीम को जीत दिला चुके हैं लेकिन इस बार वह चूक गए और 8 रन के छोटे से लक्ष्य का बचाव नही कर पाए.

Also read-   IPL 2020: KXIP vs RCB, IPL 2020: Kings XI Punjab crush Royal Challengers Bangalore by 97 runs

इससे पहले आरसीबी के 201 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियन्स ने आखिरी 5 ओवर में 89 रन बनाए, जो कि एक रिकार्ड है. मैच में के समय ऐसा था जब मुंबई हार के करीब खड़ी थी. मुंबई के 15 ओवर में 4 विकेट पर 122 रन थे और जीत के लिए 90 रन चाहिए थे. इसके बाद कियार्ड पोलार्ड और ईशान किशन ने मैच को पलट दिया. उनकी बदौलत यह मैच सुपर ओवर तक जा पहुंचा. कियार्न पोलार्ड ने 24 गेंदो में 60 रन बनाए तो वहीं ईशान किशन ने 58 गेदों में 99 रन की पारी खेली.