KBC-12 में पूछे गए इस एक सवाल की वजह से अमिताभ बच्चन पर दर्ज हो गया केस !

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है वह भी KBC में पूछे गए एक सवाल की वजह से. कौन बनेगा करोड़पति के 12 वें सीजन की शूटिंग इस समय चल रही है. यह टीवी जगत के सबसे लोकप्रिय टीवी शोज में से एक है लेकिन इस शो को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल कौन बनेगा करोड़पति के हाल ही में कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने मनु-स्मृति से संबंधित एक सवाल पूछा था. इस सवाल को लेकर अमिताभ बच्चन और केबीसी-12 मेकर्स के खिलाफ लखनऊ में FIR दर्ज कराई गई है.

अमिताभ बच्चन और KBC  पर केस दर्ज

अमिताभ बच्चन और केबीसी मेकर्स पर हिंदुओं की भावनाओं को चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया है. केबीसी के एक एपिसोड में अंबेडकर और मनुस्मृति को लेकर सवाल पूछा गया था. इस एपिसोड में सामाजिक कार्यकर्ता बेजवाड़ा विल्सन औक एक्टर अनूप सोनी हॉटसीट पर बैठे थे. अमिताभ बच्चन ने 6.40 लाख रुपए के लिए सवाल पूछा. यह सवाल था कि- 25 दिसंबर 1927 को डॉ. अंबेडकर और उनके समर्थकों ने किस धार्मिक पुस्तक की कापियां जलाई थीं. सवाल के ऑप्शन थे- A- विष्णु पुराण , B- भगवद्गीता , C- ऋग्वेद , D- मनुस्मृति

जवाब था मनुस्मृति

इस सवाल का जवाब था मनुस्मृति. इसके बाद इस पूरी घटना के बारे में अमिताभ बच्चन ने दर्शकों को बताया. बच्चन दर्शकों को समझाते हुए कहते हैं कि 1927 में डॉ. अंबेडकर ने जातिगत भेदभाव और छुआछूत को वैचारिक रुप से सही ठहराने के लिए प्राचीन हिंदू ग्रंथ मनु-स्मृति की निंदा की थी और उन्होंने इसकी प्रतियां जला दी थीं.

Also read- FTII Student’s Film ‘CatDog’ Bags Top Cinéfondation Prize At The Cannes Film Festival 2020

हालांकि उसके बाद सोशल मीडिया पर इसका विरोध शुरु हो गया. लोगों के मुताबिक इससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है. क्योंकि सवाल में एक भी ऑप्शन अलग धर्म के किताबों के नही दिए गए थे. कई लोगों ने इस एपिसोड के बाद कौन बनेगा करोड़पति 12 का बहिष्कार करने तक की मांग की है. फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि शो कौन बनेगा करोड़पति 12 पर कम्यूनिस्ट का कब्जा हो गया है.

यह भी पढ़ें-  शाहरुख खान के जन्मदिन पर उनके नाम से चमका दुबई और दुनिया की सबसे ऊँची इमारत बुर्ज खलीफा!