गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया में तरह-तरह की अफवाहें आ रही हैं. इसी तरह एक वायरल पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि गैंगस्टर विकास दुबे के पिता का निधन हो गया है. दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है और वह अब इस दुनिया में नही रहे. बता दें कि विकास के पिता की तस्वीर कानपुर शूट-ऑउट और उसके बाद काफी चर्चित रही थी. वह एक चारपाई में लेटे हुए ही पत्रकार और पुलिस महकमें से बातें करते दिखाई दिए थे.
वायरल पोस्ट
गैंगस्टर विकास दुबे के पिता की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल कर दावा किया जा रहा है कि उनकी मृत्यु हो चुकी है. फेसबुक य़ूजर पं. जितेन्द्र मिश्रा ने विकास दुबे के पिता की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है-
विकास दुबे के पिता का हार्ट अटैक से निधन, भगवान परशुराम जी आत्मा को शांति प्रदान करें. ऊं शांति’
वायरल पोस्ट की पड़ताल
वायरल पोस्ट की सच्चाई पता करने पर सामने आया कि विकास दुबे के पिता की निधन की खबर किसी न्यूज वेबसाइट या चैनल में उपलब्ध नही है. वायरल पोस्ट को कई की वर्ड के जरिए सर्च किया गया लेकिन निधन की खबर को लेकर कोई रिजल्ट नही आय़ा. पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए इससे संबंधित जागरण न्यूज वेबसाइट मे 13 जून 2020 को प्रकाशित एक खबर मिली.
इस खबर की हेडलाइन थी- vikas dubey news: विकास की मां के बाद अब पिता की मौत की फैलाई गई अफवाह, घर पर सकुशल’
इस खबर के अनुसार सोमवार शाम को विकास दुबे के पिता रामकुमार दुबे की ह्रदय गति से निधन की खबर अफवाह निकली. हालांकि आला अफसरों तक मामला पहुंचते ही सीओ बिल्हौर ने दामाद दिनेश तिवारी के घर पहुंचकर जानकारी ली. वहां राम कुमार के ठीक मिलने पर हालचाल लेकर लौट गए. इससे पहले विकास दुबे की मां की मौत की अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाई गई थी.
आगे पड़ताल करने पर पता चला कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फर्जी पोस्ट को लेकर कानपुर एसएसपी का मीडिया सेल एक अधिकारिक मैसेज शेयर किया हैं.
जिसमें साफतौर पर कहा गया है कि-
“सोशल मीडिया में कुछ शरारती तत्व अभियुक्त विकास दुबे के पिता श्री रामकुमार दुबे के हार्टअटैक से मृत्यु की सूचना वायरल कर रहे हैं. यह सूचना पूर्णतः गलत व फर्जी है. कृपया ऐसी भ्रामक व असत्य सूचनायें प्रसारित न करें,अन्यथा संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जायेगी.“
क्या है सच्चाई
वायरल पोस्ट की सच्चाई पता करने पर सामने आया कि यह खबर पूरी तरह से फेक है और इसमें कोई सच्चाई नही है. विकास दुबे के पिता रामकुमार दुबे सकुशल घर पर हैं.