झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन की हिन्दुओं को धमकी:अगर हम 20 परसेंट हैं तो आप 80 परसेंट हैं, 70 परसेंट हैं, लेकिन ज्यादा डिस्टर्ब होगा तो मेरा 20 घर बंद होगा तो आपका 70 घर बंद होगा

झारखंड: झारखंड के मधुपुर से विधायक और झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी सुर्ख़ियों में हैं। इस बार उन्होंने बड़ा विवादित ब्यान देकर माहौल गर्म कर दिया है। हफीजुल हसन अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए धमकी भरे लहजे में ब्यान दिया है कि अगर देश में मुसलमानों को परेशान किया गया तो इसका खामियाजा हिंदुओं को भी उठाना पड़ेगा।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हफीजुल हसन धमकी देते हुए दिख रहे हैं, जिसमें हसन कह रहे हैं “सबको पता है जो हो रहा है, केंद्र सरकार के द्वारा जो किया जा रहा है, एक धर्म विशेष के साथ तो उसमें हम सबका नुकसान है। अगर हम 20 परसेंट हैं तो आप 80 परसेंट हैं, 70 परसेंट हैं, लेकिन ज्यादा डिस्टर्ब होगा तो मेरा 20 ठो घर बंद होगा तो आपका 70 ठो घर बंद होगा।”

उनके इस ब्यान से सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियों में तेजी है। लोग कह रहे हैं कि हफीजुल हसन की इस धमकी का सीधा मतलब यही था कि अगर 20 प्रतिशत मुस्लिमों को परेशान किया गया तो 70 प्रतिशत हिंदुओं को इसका ख़ामियाजा भुगतना पड़ेगा। वही झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट में वीडियो पोस्ट करते हुए कहा,” ये है हेमंत सरकार का असली चेहरा.
अगर मुख्यमंत्री जी में हिम्मत है तो इस मंत्री का इस्तीफा ले कर दिखाएं”

गौरतलब है कि इसके पहले हफीजुल हसन झारखंड के दिग्गज मुस्लिम नेता हैं और अपने बयानों से सुर्ख़ियों में रहते हैं। केंद्र सरकार ने जब लड़कियों की विवाह की आयु सीमा 18 साल से बढ़ाकर 21 साल की थी तब भी हसन ने विरोध करते हुए कहा था कि लड़कियों का शारीरिक विकास लड़कों की तुलना में तेजी से होता है, इसलिए लड़कियों का विवाह ‘बाली उमर’ में ही कर देना चाहिए।