नहीं टाले जाएंगे JEE NEET Exams, 6 राज्यों की पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट ने कि रद्द

कोरोना महामारी के बीच JEE NEET Exams पर जारी विवाद के बीच आज सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाते हुए 6 राज्यों की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें परीक्षा होने देने के उसके फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर की गई थी। बता दें JEE NEET Exams को स्थगित करने की मांग को लेकर गौर भाजपाई सरकार वाले राज्य पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब और महाराष्ट्र के मंत्रियों ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की थी।

Also Read – इतिहास में पहली बार Railway को चलानी पड़ी अकेले सवारी के लिए 535 Km ट्रेन, जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें कि JEE Main के लिए 8.78 लाख और NEET के लिए 15.97 लाख छात्रों ने रजिस्टर किया है। नीट एग्जाम 13 सितंबर को होना है। इन परीक्षाओं को आयोजित कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा JEE NEET Exams देने वाले छात्रों के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं जिसमें छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते ही परीक्षा आयोजित कराने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।

इससे पहले मंगलवार को JEE Main का पेपर हुआ था जिसमें कोरोना के खतरे को देखते हुए एग्जाम सेंटर्स पर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था थी।