JEE-NEET परीक्षा टालने के लिए प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

करोना महामारी को देखते हुए बीते कई दिनों से जेईई और एनईईटी परीक्षाओं को टालने के लिए स्टूडेंट्स सोशल मीडिया पर मुहिम चला रहे थे जिसका समर्थन करते हुए आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में राजभवन के सामने प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ता माँग कर रहे थे कि कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए परीक्षा को टाला जाए। राज भवन के सामने प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस में जमकर लाठीचार्ज किया और कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।

Photo – Akhilesh Yadav (Twitter)

दरअसल कई कार्यकर्ता ट्रैक्टर, कार आदि लेकर विधानसभा के सामने पहुंचे थे। जहाँ सभी धरने पर बैठ गए, जिससे यातायात भी बाधित हो गया। कार्यकर्ता हाथों में बैनर, तख्ती लेकर सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे तभी पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इससे पहले भाजपा पर निशाना साधते हुए जेईई और एनईईटी की परीक्षा को लेकर रुख को हठधर्मिता बताया था और सरकार को युवा एवं स्टूडेंट विरोधी करार दिया था। अब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को अखिलेश यादव ने निंदा की है।