JEE Mains Exam का Result घोषित कर दिया गया है, 24 छात्रों को 100 परसेंटाइल मिला है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने इसकी जानकारी दी। रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट ntaresults.nic.in और jeemain.nta.nic.in पर जा सकते हैं। सबसे ज्यादा तेलंगाना के 8 छात्रों को 100 परसेंटाइल मिले हैं, वहीं दिल्ली में 5, राजस्थान में 4, आंध्र प्रदेश में 3, हरियाणा के 2और गुजरात तथा महाराष्ट्र में से एक-एक छात्र को 100 परसेंटाइल अंक मिले हैं।
Also Read – ऑस्कर विजेता AR Rahman पर लगा करोड़ों के Tax चोरी का आरोप, नोटिस जारी
बता दें इस बार JEE Mains Exam विद्यार्थियों के तमाम विरोध के बावजूद 1 सितंबर – 6 सितंबर को तक हुई थी। परीक्षा में 8,58,273 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन केवल 74 प्रतिशत ने ही परीक्षा दी।
JEE Mains Exam एक और दो के परिणाम के आधार पर शीर्ष 2.45 लाख छात्र JEE Advanced Exam में बैठेंगे। JEE Advanced Exam 27 सितंबर को होनी है और इसमें पास होने वाले छात्रों को आईआईटी में प्रवेश मिलेगा।
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट्स
जेईई मेन का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी ntaresults.nic.in पर जाएं, यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो View result/Score card। अब यहां अपने डिटेल्स डालें जो जेईई मेन एप्लीकेशन 2020 में दिए होंगे जैसे डेट ऑफ बर्थ, रोल नंबर आदि। इतना करते ही रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा। रिजल्ट डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं।