कोरोना महामारी और एग्जाम टालने को लेकर हुए हाई वोल्टेज विवाद के बीच आज देशभर में इंजीनियरिंग एडमिशन के लिए JEE Main Exam आयोजित की जा रही है, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ये परीक्षा आज से लेकर 6 सितंबर के बीच चलेगी।
इस परीक्षा को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने खास इंतजाम किए हैं, इस बार एग्जाम से संबंधित कई नियम बदले गए हैं, जिसका सख्ती से पालन करना जरूरी है। एग्जाम हॉल से लेकर परीक्षा की टाइमिंग तक तमाम बदलावों में से उम्मीदवारों को ये गाइडलाइन जानना बहुत जरूरी है। बता दे एक्जाम की तारीख आगे बढ़ाने के लिए देशभर के बच्चों ने खूब आंदोलन किया था जिसे कई बड़े नेताओं जैसे राहुल गांधी, भाजपा के सुब्रमण्यम स्वामी का साथ मिला था लेकिन फिर भी एग्जाम नहीं डाले गए।
Also Read – अजब गाँव की गजब कहानी, अगर तोड़ा नियम तो फोड़ना पड़ेगा नारियल

JEE Main Exam से संबंधित 10 अहम बातें
1 – नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस साल परीक्षा उम्मीदवारों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश के लिए टाइम स्लॉट दिए हैं, छात्रों को परीक्षा सेंटर पर अपने टाइम स्लॉट से रिपोर्टिंग टाइम पर पहुंचना अनिवार्य है।
2 – अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर थ्री-प्लाई मास्क दिए जाएंगे, घर से पहनकर आए मास्क को हटाकर दूसरा मास्क पहनना होगा, केंद्र पर हर समय आपको एक-दूसरे से करीब 6 फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी। आपको परीक्षा केंद्र पर दिए गए मास्क पहनकर परीक्षा देना अनिवार्य है।
3- परीक्षा केंद्र के गेट पर प्रत्येक उम्मीदवार को ‘self-declaration certificate’ दिखाना होगा, जिसमें लिखा होना चाहिए उनके अंदर कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण नहीं है।
4 – बिना एडमिट कार्ड, वैध आईडी प्रूफ और उचित जांच के बिना किसी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
5 – कोरोना के कारण जांच मेटल डिटेक्टर मशीन से की जाएगी किसी को हाथों से छूकर जांच नहीं होगी।
6 – एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया एडमिट कार्ड और सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म को हाथ से भरना है।
7 – परीक्षा हॉल में साधारण व पारदर्शी बॉडी वाला बॉल प्वाइंट पेन, अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, हैंड सैनिटाइजर, पानी की बोतल ही लेकर जाना अनिवार्य है।
8 – उम्मीदवार सुबह 11 बजे से अपने अपने बैचों में रिपोर्ट करेंगे, रजिस्ट्रेशन रूम के बाहर उम्मीदवारों का तापमान थर्मल गन द्वारा लिया जाएगा।
9 – जिन उम्मीदवारों के शरीर का तापमान मानक सीमा से अधिक होगा उन्हें आइसोलेशन रूम में एग्जाम देना होगा।
10 – बीटेक और बीई में एडमिशन के लिए लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई परीक्षा 605 सेंटर्स पर आयोजित कर रही है। वहीं बीआर्क और बीप्लानिंग के लिए 489 सेंटर्स पर परीक्षा होगी।