‘फेसबुक’ ने भारत में स्थित एक युवक की जान बचाने के लिए जो प्रयास किया है वह जानने के बाद लोग आत्महत्या…

भारत में मौजूद एक शख्स को बचाने में आयरलैंड स्थित फेसबुक के ऑफिस ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. दरअसल कोरोना वायरस औऱ उसके बाद हुए लॉक़डाउन के कारण मुबंई में स्थित एक युवक आर्थिक संकट से जूझ रहा था. इस कारण वह आत्महत्या करने का विचार कर रहा था. उसने फेसबुक पर कुछ वीडियोज पोस्ट किए थे जिससे फेसबुक को ऐहसास हुआ कि वह सुसाइड करने वाला है. उसके बाद फेसबुक के आयरलैंड स्थित ऑफिस के कर्मचारी ने युवक की जान बचाने के लिए जो प्रयास किए हैं वह जानने के बाद लोग आत्महत्या करना बंद कर देंगे. हालांकि युवक को बचाने में दिल्ली और मुबंई पुलिस ने भारत मे अहम रोल निभाया.

फेसबुक का आयरलैंड दफ्तर

फेसबुक के प्रयास से युवक को आत्महत्या करने से बचाया गया

आजकल कोरोना वायरस और लॉक़डाउन की वजह से आत्महत्याओं का दौर चल रहा है. कुछ लोग आत्महत्या करने से पहले फेसबुक में लाइव होते हैं तो कुछ फेसबुक में अपनी समस्याओं को बता कर आत्महत्या कर लेते हैं. अभी हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने आत्महत्या करने से पहले फेसबुक में अपनी कठिनाईयां बताई थी. ऐसे ही एक मामले में भारत के एक युवक को बचाने के लिए आयरलैंड स्थित फेसबुक के ऑफिस को घंटो मशक्कत करनी पड़ी.

मुबंई में स्थित एक युवक ने फेसबुक पर कुछ वीडियो पोस्ट किए थे जिससे आयरलैंड स्थित फेसबुक ऑफिस के कर्मचारी को ऐहसास हुआ कि वह आत्महत्या करने वाला है. इसके बाद दिल्ली पुलिस साइबर सेल के उपायुक्त डॉ. अनीश रॉय को फेसबुक से फोन आया जिसमें बताया गया कि युवक आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा है. उसकी लोकेशन दिल्ली आ रही है.

युवक को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर किए गए प्रयास

फेसबुक ऑफिस ने युवक का मोबाइल नंबर भी दिल्ली पुलिस को उपलब्ध कराया. पता करने पर नंबर की लोकेशन पूर्वी दिल्ली के मंडावली की निकली. अनीश रॉय ने पूर्वी दिल्ली उपायुक्त जसतीम सिंह को मामले की छानबीन करने की जिम्मेदारी सौंपी लेकिन उस पते पर पुलिस को एक महिला मिली यह मोबाइल नंबर उसी का था. महिला ने बताया कि उसका फेसबुक अकाउंट उसका पति चलाता है और वह महिला से लड़ाई के बाद मुंबई चला गया है.

मुबंई पुलिस बचाने में सफल रही है

महिला ने मुंबई स्थित अपने पति का नंबर दिया लेकिन वह वहां का पता बताने में असमर्थ रही. अनीश राय़ ने मुंबई साइबर सेल के उपायुक्त बाल सिंह राजपूत औऱ डॉ. रश्मि से संपर्क कर पूरी घटना की जिम्मेदारी दी लेकिन जब इन अधिकारियों ने उस व्यक्ति से बात करने का प्रयास किया तो उसने फोन बंद कर लिया.

फोन का लोकेशन ट्रेस करने पर पता चला कि वह शख्स मुंबंई के भयंदर इलाके में कुक के रुप में काम करता है. पुलिस अधिकारियों ने उससे बात की तो उसने बताया कि वह जिंदगी से तंग आकर आत्महत्या करना चाहता था. पुलिस ने उस युवक की काउंसलिंग कराई और समझाइश भी दी. फेसबुक ऑफिस, दिल्ली औऱ मुबंई पुलिस के अथक प्रयासों से यह युवक सुसाइड करने से बच गया.