IPL जो कि 20-20 फॉर्मेट का क्रिकेट गेम है उसमें ऐसा माना जाता है कि ज्यादातर इसमें लोगों का ध्यान बल्लेबाजों पर होता है लेकिन पिछले कुछ सीजन में कई ऐसे बोलर्स उभर के आये हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट के डेथ ओवर में पूरा मैच उलट-पलट के रख दिया, आइए जानते हैं किस गेंदबाज का इकोनमी रेट आखिरी 5 ओवर के दौरान सबसे कम रहता है।
Also Read – PUBG बैन होने से मत होइए परेशान, ये गेम हैं PUBG के बेहतर विकल्प
5- सुनील नरेन – (7.88 इकोनमी रेट)

कैरेबियन ऑलराउंडर Sunil Narine अपनी जादुई बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं, IPL में भी नरेन का जादू बरकरार रहा है, डेथ ओवर में सुनील नरेन ने 619 गेंदों में 7.88 की इकोनमी रेट से 813 रन दिए हैं।
4- मिचेल स्टार्क (7.83 इकोनमी रेट)

ऑस्ट्रेलिया खतरनाक तेज गेंदबाज Mitchell Starc IPL में ज्यादा मैच नहीं खेले है लेकिन छोटे से करियर में ही एक अलग पहचान बनाई है। मिचेल स्टार्क ने महज 190 गेंद डाली हैं जिसमें स्टार्क ने 7.83 की इकोनमी रेट के साथ 248 रन खर्च किए हैं।
3- लसिथ मलिंगा (7.82 इकोनमी रेट)

श्रीलंका के पेसर लसिथ मलिंगा IPL में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी हैं, डेथ ओवर के दौरान उन्होंने सबसे अधिक 917 गेंद डाली है जिसमें 7.82 की इकोनमी रेट के साथ 1196 रन लुटाए हैं।
2- डग बोलिंगर (7.51 इकोनमी रेट)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज फास्ट बॉलर डग बोलिंगर फिलहाल IPL से जुड़े हुए नहीं है, लेकिन उनको अभी भी भुला पाना कठिन है।बोलिंगर ने आईपीएल डेथ ओवर में 210 गेंदों के दौरान 7.51 की इकोनमी रेट से 263 रन गंवाए हैं।
1- राशिद खान (7.25 इकोनमी रेट)

अफगानिस्तान के सबसे करामाती फिरकी गेंदबाज Rashid Khan IPL के सबसे घातक गेंदबाजों में 1 नंबर पर है। राशिद खान ने अपनी करिश्माई बॉलिंग से डेथ ओवर्स के दौरान 144 बॉल में महज 7.25 की इकोनमी रेट से 174 रन खर्च किए हैं।