यूएई में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में एंपायर पॉल रेफल को महेन्द्र सिंह धोनी के गुस्से का शिकार होना पड़ा. दरअसल इस मैच में अंपायर ने अपना हाथ वाइड देने के लिए फैलाया ही था कि धोनी के गुस्से की वजह से उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा और वह गेंद को वाइड देते-देते रह गए. हैदराबाद के खिलाफ खेले गए इस मैच में CSK की टीम ने 20 रन से जीत दर्ज की. इस IPL में अब तक खेले गए 7 मैंचों में 5 हार झेल चुके चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह जीत राहत देने वाली थी.

CSK और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस आईपीएल का 29वां मैच खेला गया. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शेन वाटसन ने 42 रन और अंबाती रायडू ने 41 रनों की पारी खेली. इसके साथ CSK ने 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए. इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सकी और हैदराबाद की टीम को 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
Also read- IPL 2020: No cheerleaders, no fans; IPL trims down show for COVID era, and it feels strange.
धोनी ने दिखाया गुस्सा और अंपायर ने बदल लिया फैसला
उधर इस मैच के दौरान चेन्नई टीम के कप्तान औऱ अंपायर के बीच एक हैरान करने वाला वाक्या हुआ. जिसकी चर्चा इस समय सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है. दरअसल मैच के दौरान एम एस धोनी अंपायर पर गुस्सा हो गए. शार्दुल ठाकुर की गेंद को अपांयर पॉल रेफल ने वाइड बॉल देने का मन बनाया था लेकिन वह ऐसा नही कर पाए. अंपायर ने हाथ फैलाया लेकिन वह आधे में रुक गए. इसके पीछे की वजह कप्तान धोनी का गुस्सा माना जा रहा है.
pic.twitter.com/YuNL2eLQ6w
Wasn't the umpire looking to signal a wide and then changed his view?#CSKvsSRH #SRHvsCSK #CSK #Yellove #Dhoni #MSDhoni @msdhoni @msdfansofficial— Sridhar_FlashCric (@SridharBhamidi) October 13, 2020
जब शार्दुल ठाकुर की गेंद पर अंपायर ने वाइड देने के लिए हाथ उठाया तभी धोनी ने गुस्से भरे लहजे में कुछ कहा और एंपायर ने आधे रास्ते में ही हाथ को रोक लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग अंपायर के इस तरह फैसला बदलने की आलोचना कर रहे हैं साथ ही अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- IPL-2020: एबी डीविलियर्स की तूफानी पारी की वजह से रोकना पड़ गया शारजाह का ट्रैफिक, पढ़िए पूरी खबर..वीडियो !