सुरेश रैना पारिवारिक कारणों से IPL-2020 बीच में ही छोड़ स्वदेश वापस लौट आए हैं. उन्होंने लौटने के बाद एक ट्वीट कर बताया कि उनके रिश्तेदारों के साथ गंभीर हादसा हुआ जिसकी वजह से उन्हें काफी दुख पहुंचा और वह वापस लौट आए. हालांकि इस मामले में उन्होंने किसी से ज्यादा बात नही की थी. इस बीच अब उन्होंने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में कहा है कि वह फिर से यूएई जाकर आईपीएल खेल सकते हैं. उन्होंने कहा कि CSK और उनके बीच किसी तरह का कोई विवाद नही है.

फिर से IPL-2020 खेलने लौट सकते हैं सुरेश रैना
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना एक बार फिर आईपीएल खेलने के लिए यूएई लौट सकते हैं. क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि सीएसके और उनके बीच किसी तरह की कोई बात नही हुई है. रैना ने कहा कि भारत आना उनका अपना फैसला है. उन्होंने कहा कि भारत आने का फैसला करना उनके लिए काफी मुश्किल भरा था, सीएसके मेरा परिवार है और माही मेरे लिए सब कुछ हैं. मेरे और सीएसके के बीच कोई विवाद नही है.
Also read- IPL 2020: BCCI to spend 10 crores for coronavirus test
सुरेश रैना ने क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि कोई भी 12.5 करोड़ रुपये ऐसे ही नही छोड़ सकता इसके पीछे कोई बड़ा कारण होगा. मैंने भेले ही इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ दिया है लेकिन मैं अभी यूवा हूं और 4-5 साल तक आईपीएल आराम से खेल सकता हूं. टीम में वापस लौटने को लेकर उन्होंने कहा कि ”मैं यहां क्वारंटीन में रहते हुए भी ट्रेनिंग कर रहा हूं. आप मुझे फिर से वहां शिविर में देख सकते हो.”
Also Read- BCCI Announces CRED as IPL ‘s Official Partner
वहीं CSK के मालिक श्रीनिवासन को लेकर उन्होंने कहा कि वह मेरे पिता के समान हैं. वह मुझे हमेशा बेटे की तरह देखते हैं. उन्हें मेरे आईपीएल छोड़ने की असली वजह नहीं पता थी, उनको अब मेरे बाहर होने के बारे में पता लग चुका है और वह मेरे फैसले के साथ हैं.