क्रिकेट फैन्स के लिए आज का दिन बहुत बड़ा है, महीनों के इन्तेजार और अनिश्चितता के बाद आखिरकार IPL का 13th सीजन आज से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू होने जा रहा है। सबसे मजेदार बात यह है कि आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें Mumbai Indians और Chennai Super Kings पहले मैच में आज एक दूसरे के सामने होंगी। आज का मैच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
इतिहास – भारत से बाहर IPL
IPL के इतिहास में यह दूसरी बार है कि पूरा आईपीएल भारत के बाहर आयोजित किया जा रहा है, इससे पहले 2009 में लोकसभा चुनावों के कारण आईपीएल का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया था। वहीं 2014 में आईपीएल का पहला हाफ यूएई में खेले गया था और इसका कारण भी लोकसभा चुनाव थे।
Also Read – प्रधानमंत्री Narendra Modi को इस कलाकार ने दिया ऐसा बर्थडे गिफ्ट की मोदी सहित दुनिया हो गई मंत्रमुग्ध
IPl-2020 में होगा खाली स्टेडियम
वैश्विक कोविड-19 महामारी के कारण इस बार का IPL बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। दर्शक हमेशा से आईपीएल की सबसे अहम कड़ी रहे हैं और क्रिकेट में जब स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहता है तो उसका एक अलग ही आनंद खिलाड़ियों को और घर बैठे दर्शकों को देखने को मिलता है। हालांकि देश विदेश के करोड़ों क्रिकेट प्रेमी टीवी पर इसे देख सकेंगे। साथ ही कई प्लेटफॉर्म पर इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भी की जाएगी।
CSK और MI दोनों ही पहले मैच को जीत कर टूर्नामेंट का आगाज करने की मंशा के साथ उतरेंगे ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह पहला मैच बहुत दिलचस्प होने जा रहा है जिसके लिए खेल प्रेमी खासा उत्साहित है। साथ ही अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा करने के बाद धोनी फिर से स्टेडियम में अपना जादुई खेल दिखाते नजर आएंगे जिसके लिए धोनी फैंस काफी एक्साइटर दिख रहे हैं।