इंडियन प्रीमियम लीग के इतिहास में पहली बार ऐसा कारनामा हुआ है जिसे सुनकर औऱ देखकर लोगों ने दांतों तले उंगली दबा लिया. दरअसल रविवार को यूएई में मुंबई इंडियंस औऱ किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए एक मुकाबले में दो सुपर ओवर खेले गए. पहले मैच टाई हुआ फिर सुपर ओवर भी टाई हो गया. जिसके बाद दूसरा सुपर ओवर खेला गया. जिसने भी यह मैच देखा उसकी सांसे थम गई. फाइनल सुपर ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब ने जीत दर्ज कर ली.

IPL के इतिहास में बना अनोखा रिकार्ड
रविवार को खेले गए एक ऐतिहासिक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को दूसरे सुपर ओवर तक चले रोमांचक मैच में हरा दिया. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 176 रन बनाए जिसके जवाब में उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भी 176 रन पर ऑल आउट हो गई. पहला सुपर ओवर भी 5-5 रनों से टाई रहा. जिसके बाद दूसरा सुपर ओवर खेला गया जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब की जीत हुई. सबसे खास बात यह थी कि रविवार को खेले गए दोनों ही मैचों का नतीजा सुपर ओवर में निकला.
What a victory for @lionsdenkxip. They win on second Super Over.#Dream11IPL pic.twitter.com/rT9WpB8gi4
— IndianPremierLeague (@IPL) October 18, 2020
एक ही मैच में 2 सुपर ओवर
IPL के इतिहास में पहली बार हुआ जब एक ही मैच में 2 सुपर ओवर खेला गया. इतना ही नही आईपीएल 2020 में रविवार को 2 मुकाबले खेले गए और दोनों ही मैचों में फैसला सुपर ओवर खेलने के बाद हुआ. पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. यह मैच भी टाई रहा था जिसके बाद सुपर ओवर खेला गया. इस मैच में KKR ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया. उसके बाद पंजाब और मुंबई के बीच खेले गए मैच में दो सुपर ओवर खेले गए. जिसमें जीत किंग्स इलेवन पंजाब की हुई. इंडियन प्रीमियम लीग कि इतिहास में यह पहली बार हुआ जब एक ही दिन में 3 सुपर ओवर मैच खेले गए हों.
Also read- IPL 2020 Updates: Dinesh Karthik Steps Down From KKR Captaincy Hands Over To Eoin Morgan