गुरुवार को सन राइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गया 40वां मुकाबला रोमांचो से भरा रहा. SRH की तरफ से मनीष पांडे ने बेहद ही आकर्षक पारी खेलते हुए तूफानी 83 रन बनाए. उनकी बदौलत हैदराबाद ने राजस्थान को 8 विकेट से हरा कर बडी जीत दर्ज की. इसके साथ ही हैदराबाद की टीम अंक तालिका में 5वें स्थान पर पहुंच गई है जबकि इस हार के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम सातवें पायदान पर खिसक गई है.

मनीष पांडे ने खेली तूफानी पारी
आईपीएल 2020 के यूएई में खेले गए 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए मनीष पांडे औऱ विजयशंकर की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है. दोनों ने 140 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए हैदराबाद की टीम को बड़ी जीत दिलाई. मनीष पांडे अपनी पारी में 8 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 83 रन बनाए. इसके साथ ही वह हैदराबाद की तरफ से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले यह रिकार्ड शिखर धवन के नाम था. उधर दूसरे छोर से मनीष पांडे का साथ देते हुए विजयशंकर ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होनें 51 गेदों में 6 चौकों की मदद से 52 रन बनाए.
Also read- Swiggy Partners 7,000 New Restaurants, Boosts Delivery With 10 Crore Orders In Pandemic
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट पर 154 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स की ओर से संजू सैमसन ने 26 गेदों में 36 रन बनाए. बेन स्टोक्स ने 32 गेदों पर 30 रन की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान स्मिथ ने 19 रन और रियान पराग ने 20 रन बनाए. हैदराबाद की ओर से जैसन होल्डर ने राजस्थान रॉयल्स के 3 विकेट चटकाए. जिसके जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 18.1 ओवर मे 156 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया