हाल ही में खबर आई थी कि चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना पारिवारिक कारणों से आपीएल-2020 से बाहर हो गए हैं अब एक बार फिर चौंकाने वाली खबर आई है. रॉयल चैंलेजर बैंगलोर के स्टार गेंदबाज केन रिचर्डसन आईपीएल से बाहर हो गए हैं. केन के इस आईपीएल से पीछे हटने का कारण पारिवारिक बताया जा रहा है. केन रिचर्डसन की जगह ऑस्ट्रेलिया के ही लेग स्पिनर एडम जम्पा को आरसीबी की टीम में शामिल किया गया है.

आरसीबी का यह स्टार गेंदबाज IPL से बाहर
सुरेश रैना के बाद आईपीएल-2020 से एक और चौकाने वाली खबर आई है. आरसीबी के स्टार गेंदबाज केन रिचर्डसन पारिवारिक कारणों से आईपीएल से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह आस्ट्रेलिया के एडल जम्पा लेगें. आरसीबी ने ट्वीट कर बताया कि केन रिचर्डसन जल्द ही पिता बनने वाले हैं और वह अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं. इसी वजह से उन्होंने टूर्नामेट से अपना नाम वापस लिया है.
Also Read- It is important to understand what Raina is going through: N Srinivasan
एडम को नीलामी में नही मिला था खरीद
केन रिचर्डसन 2016 में आरसीबी से जुड़े थे. विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैंलेजर बंगलोर ने 2020 के लिए उन्हें एक बार फिर 4 करोड़ रुपये में खरीदा था जबकि एडम जम्पा को कोई खरीददार नही मिला था. उनकी बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये थी. बता दें कि जंपा के आने के बाद आरसीबी का स्पिन विभाग काफी मजबूत हो गया है.
Also Read- ‘Sometimes Success Gets Into Head,’ Says N Srinivasan over Raina’s exit from IPL 2020