
इस IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, पहले ही सुरेश रैना टीम का साथ छोड़ चुके है अब ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी टूर्नामेंट से हट गए हैं। हरभजन ने IPL से हटने का कारण निजी बताया है। बता दें हरभजन सिंह टीम के साथ यूएई नहीं गए थे।
#JUST_IN@harbhajan_singh withdraws from @IPL 2020; Cites Personal Reason. He is the second @ChennaiIPL player to pull out after @ImRaina pic.twitter.com/4fxQp5iBo1
— CricketNext (@cricketnext) September 4, 2020
बता दें हरभजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़े ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी थे, उन्होंने IPL के 160 मैचों में कुल 150 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 829 रन भी बनाए। 3 बार खिताब जीत चुकी चेन्नई टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टीम के लिए हरभजन और रैना जैसे बड़े खिलाड़ी के बिना जीत की दावेदारी ठोकना थोड़ा कठिन होगा। बता दें रैना मिडिल ऑर्डर के आक्रामक बल्लेबाज हैं। वहीं, हरभजन विपक्षी टीम के न सिर्फ विकेट निकाल लेते हैं बल्कि, रन रेट पर भी काबू कर सकते हैं।
Also Read – Ram Mandir निर्माण शुरू होने के साथ ही देशभर में बढ़ी श्रीराम मूर्तियों की डिमांड