Indian Railways यात्रियों के लिए सामान उठाने की टेंशन को खत्म करने का प्लान बना रही है, इस सेवा के तहत अब यात्रियों की स्टेशन तक सामान ले जाने की टेंशन खत्म हो जाएगी क्योंकि इस नई सुविधा के अंतर्गत रेलवे आपके सामान को आपके घर से स्टेशन तक खुद पहुंचाएगा।

क्या है Indian Railways का पूरा प्लान
दरअसल रेलवे ‘बैग्स ऑन व्हील्स’ सेवा की शुरुआत करने जा रही है, Indian Railways के मुताबिक, गैर-किराया-राजस्व अर्जन योजना (एनआईएनएफआरआईएस) के अंतर्गत ऐप आधारित बैग्स ऑन व्हील्स सेवा की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत ऐप में दी गई जानकारी के आधार पर रेलवे यात्री के घर से उसका सामान लेकर ट्रेन में उसके कोच तक पहुंचाएगा।
Also Read – नागपाड़ा के मॉल में लगी भीषण आग, 9 घंटों तक चली आग बुझाने की प्रक्रिया!
यहाँ – यहाँ सबसे पहले शुरू होगी यह सेवा
फिलहाल इस सेवा की शुरुआत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, दिल्ली छावनी रेलवे स्टेशन, दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन, गाजियाबाद रेलवे स्टेशन और गुरुग्राम रेलवे स्टेशनों पर ही उपलब्ध होगी।
कैसे पहुंचेगा समान ?
यात्रियों को Indian Railways के बीओडब्ल्यू ऐप (APP) पर बुकिंग करनी होगी और मांगी गई जानकारी देनी होगी। इसमें दी गई जानकारी के आधार पर यात्री का सामान स्टेशन से घर या घर से स्टेशन/कोच तक पहुंचाया जाएगा। ट्रेन के स्टेशन से प्रस्थान करने से पहले सीट तक आपके सामान को पहुंचाने की जिम्मेदारी रेलवे की होगी।

कम शुल्क में Indian Railways देगा यह सुविधा
रेलवे के मुताबिक बेहद कम शुल्क में यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इस सुविधा के लागू हो जाने के बाद वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग जनों और अकेले यात्रा कर रही महिला यात्रियों के लिए यात्रा काफी आसान और लाभदायक हो जाएगी।